3 poachers arrested for smuggling rare species

Surajpur news: दुर्लभ प्रजाति के जीव की तस्करी करते 3 शिकारी गिरफ्तार, करोड़ों रुपयों के सिल्क जब्त

दुर्लभ प्रजाति के जीव की तस्करी करते 3 शिकारी गिरफ्तार, करोड़ों रुपयों के सिल्क जब्त 3 poachers arrested for smuggling rare species

Edited By: , March 19, 2023 / 05:06 PM IST

सूरजपुर। वन विभाग ने घुइ वन परिक्षेत्र में पैंगोलिन की तस्करी करने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 10 किलो पैंगोलिन का सिल्क जप्त किया गया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

Read more: पिता की एक गलती से बुझा घर का चिराग..! 11 साल के मासूम ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

दरअसल वन विभाग को सूचना मिली थी कि घूई रेंज के रामकोला इलाके में कुछ लोग पैंगोलिन के सिल्क को बेचने की फिराक में है। जानकारी मिलने के बाद DFO सूरजपुर ने टीम गठित कर एक सदस्य को ग्राहक बनाकर तस्करों के पास भेजा और उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम चरकू, ततगु और विजय बताया जा रहा है, सभी रामकोला इलाके के ही निवासी हैं, फिलहाल वन विभाग ने सभी आरोपियों पर वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें