Surajpur News: फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं बना जानलेवा, डस्ट और धुएं से ग्रामीणों को करना पड़ रहा बीमारियों का सामना
Surajpur News: फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं बना जानलेवा, डस्ट और धुएं से ग्रामीणों को करना पड़ रहा बीमारियों का सामना
Surajpur News
नीतेश गुप्ता, सूरजपुर।
Surajpur News: सूरजपुर में औद्योगिक क्षेत्र नयनपुर के ग्रामीण इन दिनों फैक्ट्रियों से निकलते प्रदूषण से बेहद परेशान हैं। जहां सड़कों की धूल और फैक्ट्रियों से निकलते धुएं से बीमारियों की संभावना बनी हुई है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि साल 2008 से नयनपुर गांव को औद्योगिक क्षेत्र बनाकर 50 से ज्यादा औद्योगिक प्लांट और फैक्ट्रिया स्थापित की गई थी, जिसके बाद प्रदूषण से ग्रामीणों को बचाने के दावें भी किए गए थे, साथ ही वृक्षारोपण करने जैसी वादे भी किए गए थे। लेकिन प्लांट से निकलते वाहनों के डस्ट और धुएं से ग्रामीणों को सांस जैसे कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
Surajpur News: वहीं जिला प्रशासन की माने तो गांव में विकास कार्य किए जा रहे हैं। दावा करते नजर आई और ग्रामीणों को हो रही परेशानी को लेकर शिकायत के इंतजार में प्रशासन बैठी हुई है। अब देखने वाली बात यह होगी की औद्योगिक प्लांट और फैक्ट्रियों से होने वाली परेशानियों से ग्रामीणों को कब निजात मिलती है।

Facebook



