Surajpur Murder Case: ज्यादा चखना खा गया चचेरा भाई तो काट दिया टंगिये से.. पुलिस ने किया अंधे क़त्ल का हैरान कर देने वाला खुलासा, सूरजपुर का मामला

आरोपी के बयान के बाद पुलिस ने हत्या में उपयोग किया गया टांगी भी जप्त कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

  • Reported By: Nitesh Gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 01:01 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 02:06 PM IST

Surajpur blind murder case solved || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • चचेरे भाई जगदेव ने शराब के दौरान बहस में अनिल सिंह की टांगी से हत्या की।
  • शादी समारोह से लौटने के बाद खेत में मृत मिला युवक, हत्या का खुलासा चार दिन बाद।
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर टांगी बरामद की, न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Surajpur blind murder case solved: सूरजपुर: जिले के चंदौरा थाना इलाके में 4 दिन पहले सामने आये एक ग्रामीण की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि, एक मामूली विवाद में चचेरे भाई ने ही अपने भाई की हत्या कर दी थी। आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More: Gurugram Crime News: दिल दहला देने वाली घटना… ट्रॉली बैग में इस हाल में मिला महिला का शव, इलाके में फैली दहशत 

दरअसल यह पूरा मामला चंदौरा थाना क्षेत्र के पकनी गांव का है। यहां चार दिन पहले युवक अनिल सिंह गांव के ही शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था लेकिन, दूसरे दिन उसका शव एक खेत में मिला था। शव पर धारदार हथियार से वार के निशान थे जिसे देखकर यह बात स्पष्ट हो गया कि युवक की हत्या की गई है। पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।

Surajpur blind murder case solved: जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी आखिरी बार अपने चचेरे भाई जगदेव के साथ देखा गया था। सके बाद पुलिस ने जगदेव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी जगदेव ने बताया कि, शादी की रात वह और मृतक दोनों खेत में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान चखना को लेकर दोनों के बीच में बहस हो गई और इसी बीच आरोपी इतना आक्रोशित हो गया कि वह घर जाकर टांगी लेकर आया और मृतक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में अनिल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया।

Read Also: Actress Anjana Singh Viral Video: होटल में नहीं मिला कमरा… तो भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने सड़क पर कर दिया कांड, वीडियो देख हर कोई हैरान

बहरहाल, आरोपी के बयान के बाद पुलिस ने हत्या में उपयोग किया गया टांगी भी जप्त कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

1. हत्या कब और कहां हुई थी?

हत्या सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र के पकनी गांव में चार दिन पहले खेत में हुई थी।

2. हत्या किसने और क्यों की?

हत्या मृतक के चचेरे भाई जगदेव ने की। शराब पीते समय चखना को लेकर विवाद हो गया था।

3. आरोपी को कब गिरफ्तार किया गया और क्या बरामद हुआ?

आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया और हत्या में इस्तेमाल टांगी भी बरामद की।