लड़की ने प्रेमी से शादी को नकारा, यह बात नहीं हुई गवारा, पहले प्रेमिका फिर खुद को मौत के घाट उतारा

Girl refused to marry her lover: नाराज़ युवक ने युवती को मिलने कुम्दा नर्सरी में बुलाया। जहां पूजा ने युवक से शादी से इनकार कर दिया। जिससे नाराज होकर शिवम ने पहले पूजा की गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। फिर ब्लेड से उसके गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

लड़की ने प्रेमी से शादी को नकारा, यह बात नहीं हुई गवारा, पहले प्रेमिका फिर खुद को मौत के घाट उतारा

Jagdalpur Hatyakand

Modified Date: March 17, 2024 / 09:48 pm IST
Published Date: March 17, 2024 9:48 pm IST

Girl refused to marry her lover: सूरजपुर। सूरजपुर के दोहरे हत्याकांड मामले में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। जहां पुलिस इसे दोहरा हत्याकांड मानकर आरोपियों की तलाश कर रही थी। लेकिन एक वाट्सएप्प मैसेज ने पूरे मामले की दिशा ही बदल दी और मामले का पर्दाफाश कर दिया।

दरअसल कल कुम्दा नर्सरी में एक प्रेमी जोड़े का शव मिला था। दोनों के गले में धारदार हथियार से वार के निशान थे, जिसके बाद पुलिस इस मामले को हत्या मानकर जांच कर रही थी। पुलिस की जांच में पता चला की मृतक शिवम व पूजा के बीच पिछले एक वर्ष से अफेयर चल रहा था। जबकि पूजा की शादी कहीं और तय हो गई थी।

read more: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

 ⁠

इसी से नाराज़ युवक ने युवती को मिलने कुम्दा नर्सरी में बुलाया। जहां पूजा ने युवक से शादी से इनकार कर दिया। जिससे नाराज होकर शिवम ने पहले पूजा की गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। फिर ब्लेड से उसके गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद खुद भी गले पर ब्लेड से वार कर फांसी पर झूल गया। जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

read more: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका! एक दर्जन पार्षद और पूर्व पार्षद भाजपा में शामिल, सांसद विजय बघेल ने किया स्वागत

वहीं जांच के दाैरान पुलिस ने मृतक शिवम के मोबाइल फ़ोन का डाटा खंगाला। तब पता चला की घटना से पहले मृतक ने अपने दोस्त गोलू को व्हाट्स पर मैसेज कर कर बताया था कि मेरी गाड़ी इस जगह खड़ी है और हम लोग मरने जा रहे हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक के दोस्त से पूछताछ की जिससे पूरा मामला साफ़ हो गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक पर ही हत्या का मामला दर्ज कर मामले का खुलासा कर दिया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com