Surajpur Tiger News: जंगल में बाघ की हत्या का सनसनीखेज खुलासा! महिला सरपंच के घर से बरामद हुआ बाघ का गायब अंग, इतने लोगों ने मिलकर बनाया था मास्टरप्लान

सूरजपुर जिले के रेवटी जंगल में एक नर बाघ का शव मिला, जिसमें पोस्टमार्टम में करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई। बाघ के नाखून और बाल गायब पाए गए। इस मामले में ग्राम पंचायत परसडीहा की सरपंच सिसका कुजूर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 06:51 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 06:51 PM IST

Surajpur Tiger News / Image Source : Ibc24

HIGHLIGHTS
  • रेवटी जंगल, सूरजपुर में 15 दिसंबर को एक नर बाघ का शव मिला; पीएम रिपोर्ट में करंट से मौत की पुष्टि।
  • बाघ के नाखून और बाल गायब पाए गए; सरपंच सिसका कुजूर और 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
  • सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया; बाघ के नाखून और बाल जांच के लिए सुरक्षित रखे गए।

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के घुई वन परिक्षेत्र के भैंसामुंडा में हाल ही में बाघ का शव मिलने के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अब तक इस मामले में कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिसमें महिला सरपंच भी शामिल है। वन विभाग की टीम ने सरपंच के घर से बाघ के शरीर से गायब नाखून दांत और बाल भी जप्त किये है।

बाघ के नाखून और बाल थे गायब

मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के रेवटी जंगल में घुई वन क्षेत्र में 15 दिसंबर को एक नर बाघ का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाघ की मौत करंट लगने के कारण हुई बताई गई। जांच के दौरान पता चला कि बाघ के नाखून और बाल गायब थे।इस मामले में वन विभाग ने छानबीन की और बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परसडीहा की सरपंच सिसका कुजूर का नाम सामने आया।

सरपंच समेत अन्य गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान सरपंच के निशानदेही पर बाघ के नाखून और बाल बरामद किए गए, जिन्हें जांच के लिए सुरक्षित रखा गया।सरपंच के अलावा इस मामले में करंट तार बिछाने और अन्य अपराध में सहयोग करने वाले पांच अन्य लोगों की भी पहचान हुई। कुल छह आरोपियों को गुरुवार को वन विभाग की टीम ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

इन्हें भी पढ़ें:-

बाघ की मौत कैसे हुई?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बाघ की मौत करंट लगने से हुई थी। Q2: इस मामले में कौन-कौन गिरफ्तार हुआ?

इस मामले में कौन-कौन गिरफ्तार हुआ?

ग्राम पंचायत परसडीहा की सरपंच सिसका कुजूर समेत कुल 6 लोग गिरफ्तार हुए हैं।

बाघ के नाखून और बाल क्या हुए?

सरपंच के निशानदेही पर बाघ के नाखून और बाल बरामद किए गए और जांच के लिए सुरक्षित रखे गए।