Surajpur Tiger News / Image Source : Ibc24
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के घुई वन परिक्षेत्र के भैंसामुंडा में हाल ही में बाघ का शव मिलने के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अब तक इस मामले में कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिसमें महिला सरपंच भी शामिल है। वन विभाग की टीम ने सरपंच के घर से बाघ के शरीर से गायब नाखून दांत और बाल भी जप्त किये है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के रेवटी जंगल में घुई वन क्षेत्र में 15 दिसंबर को एक नर बाघ का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाघ की मौत करंट लगने के कारण हुई बताई गई। जांच के दौरान पता चला कि बाघ के नाखून और बाल गायब थे।इस मामले में वन विभाग ने छानबीन की और बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परसडीहा की सरपंच सिसका कुजूर का नाम सामने आया।
पूछताछ के दौरान सरपंच के निशानदेही पर बाघ के नाखून और बाल बरामद किए गए, जिन्हें जांच के लिए सुरक्षित रखा गया।सरपंच के अलावा इस मामले में करंट तार बिछाने और अन्य अपराध में सहयोग करने वाले पांच अन्य लोगों की भी पहचान हुई। कुल छह आरोपियों को गुरुवार को वन विभाग की टीम ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।