ईरान के दो परमाणु ठिकानों पर हलचल देखी गई

Ads

ईरान के दो परमाणु ठिकानों पर हलचल देखी गई

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 01:12 AM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 01:12 AM IST

दुबई, 30 जनवरी (एपी) ईरान में मुद्रा अवमूल्यन और बढ़ती मुद्रास्फीती के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ दमनकारी कार्रवाई को लेकर बढ़ते तनाव के बीच उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों में देश के दो प्रमुख परमाणु स्थलों पर हलचल होते देखी गई है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, यह हलचल इस बात का संकेत हो सकता है कि ईरान पिछले साल अमेरिका और इजराइल के हवाई हमलों में क्षतिग्रस्त हुए इन दो परमाणु ठिकानों पर बचे परमाणु तत्वों को पुन: प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है।

‘प्लैनेट लैब्स पीबीसी’ की ओर से जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस्फहान और नतान्ज परमाणु प्रतिष्ठानों में दो क्षतिग्रस्त इमारतों पर छतें बनाई गई हैं, जो जून में ईरान और इजराइल के बीच 12 दिन के युद्ध के बाद से देश के किसी भी प्रभावित परमाणु स्थल पर देखी गई पहली बड़ी गतिविधि है।

जानकारों का कहना है कि ये छत उपग्रह को यह पता लगाने से रोक रही हैं कि दोनों परमाणु ठिकानों के अंदर कौन-सी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

एपी पारुल अमित

अमित