Two died by drowning in the dam: बांगो बाँध के डूबान क्षेत्र में डूबकर पति पत्नी की मौत हो गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान खोजी दल ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया हैं। यह घटना 21 फरवरी की बताई जा रही हैं। हादसा उस वक़्त सामने आया था जब कुछ लोग नाव में सवार होकर बाज़ार जाने निकले थे। इसी दौरान उनकी नाव पलट गई थी।
फिर हुआ विमान कैश, क्रू मेंबर समेत 5 लोगो की मौत, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से भरी थी उड़ान
Two died by drowning in the dam: इस घटना के बाद 3 लोगों को बचा लिया गया था लेकिन दोनों पति-पत्नी लापता हो गये थे। इनकी खोजबीन में टीम जुटी हुई थी। लंबे वक़्त तक चले रेस्क्यू और बचाव कार्य के बाद आज दोनों के शव को बरामद कर लिया गया हैं। यह पूरी घटना सूरजपुर जिले के प्रेमनगर के रामेश्वरनगर इलाके की हैं।
Two died by drowning in the dam: बताया गया था कि प्रेमनगर ब्लॉक के रामेश्वरनगर पंचायत के ग्राम हरिहरपुर के चार लोग बुधवार को एक नाव से कोरबा जिले के सतपता बाज़ार जा रहे थे। जैसे ही गाँव से निकले ही थे कि नाव पलट गई जिससे उसमे सवार चार में से दो लोग तो किसी तरह तैरकर बाहर निकल आ गए पर हरिहरपुर के पति-पत्नी लापता हो गए थे। सूचना पर सूरजपुर से नगर सेना की रेस्कयू टीम, जिसमे गोताखोर शामिल थे उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी थी।