नीतेश गुप्ता, सूरजपुर:
RMO Video Viral: सूरजपुर में प्रतापपुर ब्लॉक के पेंडारी स्थित स्वास्थ्य केंद्र के आरएमओ का एक वीडीयो वायरल हो रहा है। जिसमें एक अभ्यार्थी को नौकरी लगाने के नाम पर लगभग एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है। जहां वायरल वीडियो की जानकारी के मुताबिक़ पेंडारी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में जीवन दीप समिति के द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए नियुक्ति करना है।
RMO Video Viral: ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आरएमओ विकास मिंज के द्वारा अभ्यार्थी के घर जाकर नौकरी लगाने के नाम पर रूपए लेते नजर आ रहे हैं। जहां वीडियो में आरएमओ नौकरी नहीं होने पर रकम भी वापस देने की बात कर रहे हैं। ऐसे में वायरल वीडियो की जानकारी जिले के सीएमएचओ डॉ. आर एस सिंह को मिलने के बाद जांच के बाद कार्रवाई की बात करते नजर आए।