CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए कई थानों के टीआई, जानें अब किसे-कहां मिली जिम्मेदारी
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए कई थानों के टीआई, Surguja SP issued transfer orders of in-charges of many police stations
UP IPS Transfer. Image Source: IBC24 Customized
अंबिकापुरः छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। जिले में अलग-अलग थानों में पदस्थ 2 निरीक्षक, 5 उप निरीक्षको और 1 सहायक उपनिरीक्षक का तबादला किया गया है। इस संबंध में एसपी योगेश पटेल ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक निरीक्षक अश्वनी सिंह को अब यातायात थाने का प्रभारी बनाया गया है। वहीं निरीक्षक मनोज प्रजापति को लुंड्रा थाने का प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक शशि सिंह को अब सायबर सेल का जिम्मा दिया गया है।


Facebook



