Surguja News: आकाशीय बिजली का कहर, बुरी तरह झुलसा बुजुर्ग, गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती
आकाशीय बिजली का कहर, बुरी तरह झुलसा बुजुर्ग, गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती A 65-year-old man was scorched by lightning
A 65-year-old man was scorched by lightning
सरगुजा। जिले के बतौली ब्लॉक के ग्राम खड़धोवा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध रामभजन के झुलसने का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि आकाशीय बिजली से बुरी तरह झुलसे वृद्ध को डायल 112 की मदद से सीएचसी शांतिपारा में एडमिट कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
Read More: Elephant Alert App: छत्तीसगढ़ में लॉन्च हुआ एलीफेंट अलर्ट ऐप, जानिए कैसे करेगा काम
वृद्ध के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, वृद्ध रामभजन क्षेत्र में हो रहीं बूंदाबांदी के बीच बाहर बंधे अपने मवेशियों को अंदर कर रहा था। उसी दौरान वह आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया। फिलहाल डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद वृद्ध रामभजन खतरें से बाहर बताया जा रहा है। IBC24 रोशन सोनी की रिपोर्ट

Facebook



