Chhattisgarh BEO Arrested: सीतापुर का BEO लिया गया हिरासत में.. दफ्तर का बाबू और एक टीचर भी ACB के शिकंजे में..

इस औचक कार्रवाई से साफ है कि एसीबी शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार को लेकर पूरी तरह सतर्क है। इस तरह की कार्रवाई से अन्य विभागों को भी कड़ा संदेश गया है कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Chhattisgarh BEO Arrested: सीतापुर का BEO लिया गया हिरासत में.. दफ्तर का बाबू और एक टीचर भी ACB के शिकंजे में..

Chhattisgarh Sitapur BEO Arrested | ibc

Modified Date: January 10, 2025 / 04:45 pm IST
Published Date: January 10, 2025 4:33 pm IST

Chhattisgarh Sitapur BEO Arrested : सीतापुर: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के कार्यालय पर छापा मारते हुए बड़ा खुलासा किया है। इस कार्रवाई में एक क्लर्क, एक शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी को हिरासत में लिया गया है। तीनों पर 15,000 रुपये रिश्वत लेने का गंभीर आरोप है।

Read More: Sukma Naxal Attack: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, IED एक्सपर्ट महेश कोरसा समेत तीन इनामी नक्सलियों को किया ढेर 


हिरासत में लेकर चल रही पूछताछ

सर्किट हाउस में एसीबी की टीम तीनों आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। छापेमारी की इस कार्रवाई के बाद अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला है।

 ⁠

रिश्वतखोरी पर एसीबी की सख्ती

Chhattisgarh Sitapur BEO Arrested : जानकारी के मुताबिक, एसीबी की टीम ने शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की। आरोप है कि तीनों अधिकारी और कर्मचारी ने मिलकर एक सरकारी काम के बदले रिश्वत की मांग की थी। फिलहाल, उनसे पूछताछ जारी है और जल्द ही मामले में प्रेस नोट जारी कर गिरफ्तारी की पुष्टि की जा सकती है।


सस्पेंशन की संभावना

मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों अधिकारियों को निलंबित किए जाने की संभावना जताई जा रही है। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस पर विचार कर रहे हैं।

Read Also: Today News and LIVE Update 10 January 2025 : मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान, हितग्राहियों को सौंपे PM जनमन आवास की चाबी 


शिक्षा विभाग पर एसीबी की नजर

Chhattisgarh Sitapur BEO Arrested : इस औचक कार्रवाई से साफ है कि एसीबी शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार को लेकर पूरी तरह सतर्क है। इस तरह की कार्रवाई से अन्य विभागों को भी कड़ा संदेश गया है कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown