IBC24 Surguja Samvad: सरगुजा बेहद खूबसूरत है, लेकिन यहां टूरिस्ट नहीं आते क्यों? डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताई क्या है वजह
IBC24 Surguja Samvad: सरगुजा बेहद खूबसूरत है, लेकिन यहां टूरिस्ट नहीं आते क्यों? डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताई क्या है वजह
Deputy CM Arun Sao in Surguja Samvad| Image Credit - IBC24
IBC24 Surguja Samvad: सरगुजा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।
Read More: IBC24 Surguja Samvad: ‘लोगों ने डिप्टी सीएम अरुण साव को एक घंटे तक सुनाया ‘हाय रे सरगुजा नाचे…’ IBC24 पर किया खुलासा, जानिए क्यों किया ऐसा
सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के पांचवे सेशन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ चर्चा की गई।
Read More: IBC24 Surguja Samvad: ‘लोग कहते थे कि नेताजी फेंकने आए हैं, लेकिन मेरी बात सच साबित हुई’ डिप्टी सीएम अरुण साव ने IBC24 के मंच पर साझा किया यादगार किस्सा
सरगुजा बेहद खूबसूरत है, लेकिन यहां टूरिस्ट क्यों नहीं आते वाले सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि, हमारी सरकार का मानना है कि, प्रदेश के विकास में सबसे बड़ा योगदान पर्यटन का हो सकता है। सरगुजा ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में पर्यटन की असीम संभावनाएं है। हमने पर्यटन को उद्योग का भी दर्जा दे दिया है ताकि पर्यटन बढ़े। साथ ही रोजगार की भी सृजन हो। सरगुजा में बहुत सारी चीजें ही जिनका सही तरीके से संयोजन किया जाए इस दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है।

Facebook



