Sarguja news: नशे की हालत में ये कांड कर गई बुजुर्ग महिला, देखकर परिजन भी रह गए दंग
नशे की हालत में ये कांड कर गई बुजुर्ग महिला, देखकर परिजन भी रह गए दंग Elderly woman did this incident in a intoxication
Elderly woman commits suicide by making a noose of saree in a state of intoxication
Elderly woman did this incident in a intoxication: सरगुजा। जिले के सीतापुर थानाक्षेत्र में शराब के नशे में धुत्त एक 50 वर्षीय महिला ने आंगनबाड़ी के चैनल गेट में साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर उसमें लटक गई। परिजनों की सूचना पर सीतापुर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Read more: सावधान..! कोरोना संक्रमित प्रेग्नेंट महिलाओं के गर्भ में बच्चों का ये अंग हो रहा डैमेज, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
दरअसल सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम देवगढ़ निवासी 50 वर्षीय महिला हिरामुनि एक्का रात को शराब पीने के बाद खाना खाई और घर में सो गई थी। सुबह जब घरवाले उठे तब उन्हें पता चला कि वो घर मे नही है। इसके बाद घरवालों ने जब खोजबीन की तो महिला आंगनबाड़ी केंद्र गेरापारा देवगढ़ में मृत अवस्था में फांसी के फंदे से लटकी मिली।
Read more: इंसानों के पीने के लायक नहीं है गोमूत्र…पाए जाते हैं बेहद खतरनाक बैक्टीरिया, भैंस का मूत्र है कहीं बेहतर: IVRI रिपोर्ट
पुलिस की मानें तो महिला ने शराब के नशे में धुत्त होकर साड़ी को फंदा बनाकर शटर में फांसी लगाकर अपनी जान दी है। सीतापुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल परिजनों की सूचना पर मर्ग कायम करते हुए पुलिस जांच शुरू कर दी गई है।

Facebook



