Illegal Jaggery Factories In Sarguja: छत्तीसगढ़ में अवैध गुड़ फैक्ट्रियों का खेल! मिलावटी गुड़ बनाकर इन राज्यों में हो रही सप्लाई, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

छत्तीसगढ़ में अवैध गुड़ फैक्ट्रियों का खेल...Illegal Jaggery Factories In Sarguja: Illegal jaggery factories are running in Chhattisgarh

Modified Date: April 1, 2025 / 09:00 am IST
Published Date: April 1, 2025 9:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • सरगुजा में अवैध गुड़ फैक्ट्रियों का खेल,
  • फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को दिए गए जांच के आदेश,
  • मिलावटी गुड़ बनाकर अन्य राज्यों में हो रही सप्लाई,

सरगुजा: Illegal Jaggery Factories In Sarguja:  सरगुजा जिले में गन्ने का बंपर उत्पादन होता है, लेकिन इसके साथ ही जिले में अवैध गुड़ फैक्ट्रियों का कारोबार भी तेजी से फल-फूल रहा है। प्रशासन की अनदेखी और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते कई गुड़ फैक्ट्रियां बिना लाइसेंस और मानकों को ताक पर रखकर संचालित हो रही हैं। इन फैक्ट्रियों में घटिया और मिलावटी गुड़ तैयार कर इसे झारखंड समेत अन्य राज्यों में सप्लाई किया जा रहा है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।

Read More: SP Ankita Sharma: मां चंद्रहासिनी के दरबार पहुंची एसपी अंकिता शर्मा, मंदिर आए श्रद्धालुओं को बांटे हेलमेट, सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

Illegal Jaggery Factories In Sarguja:  सरगुजा के लुण्ड्रा ब्लॉक में स्थित डहौली गांव में एसडीएम जेआर शतरंज ने जब एक गुड़ फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया, तो वहाँ गुड़ में मिलावट के प्रमाण मिले। पत्थर का डस्ट और सफेद चूना जैसे पाउडर फैक्ट्री में पाए गए, जिससे यह आशंका और पुख्ता हो गई कि यहाँ गुड़ में मिलावट कर उसे बेचा जा रहा है। जैसे ही फैक्ट्री संचालकों को एसडीएम के निरीक्षण की खबर मिली, वे मौके से फरार हो गए। मजदूरों से पूछताछ करने पर पता चला कि यहाँ बाहरी राज्यों से आए मजदूरों और नाबालिग बच्चों से भी काम करवाया जाता है, जो कानूनन अपराध है।

 ⁠

Read More:  Sangakkara and Malaika News: शादीशुदा संगकारा को डेट कर रही है मलाइका अरोड़ा?.. जानें क्यों हो रही इन दोनों सेलेब्स की चर्चा

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को दिए गए जांच के आदेश

Illegal Jaggery Factories In Sarguja:  एसडीएम ने फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के फूड इंस्पेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वे गुड़ के सैंपल लेकर उसकी जांच करें। साथ ही जिले में अवैध रूप से संचालित सभी गुड़ फैक्ट्रियों की जांच कर उन्हें बंद करने की कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।

Read More:  Sakti District Sattebaji News: सक्ती शहर में नहीं थम रही ऑनलाइन सट्टेबाजी.. IPL पर दांव लगाते दो सटोरिये फिर गिरफ्तार, मुखबिर है तैनात

प्रशासन की सुस्ती से मिलावटखोरों को बढ़ावा

Illegal Jaggery Factories In Sarguja:  जानकारों के मुताबिक, गुड़ फैक्ट्री चलाने के लिए फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट से लाइसेंस और पंजीयन अनिवार्य होता है, लेकिन सरगुजा जिले में कई फैक्ट्रियां बिना किसी अनुमति के चल रही हैं। प्रशासन की अनदेखी और अधिकारियों की लापरवाही के कारण इन फैक्ट्रियों में घटिया गुड़ तैयार कर खुलेआम बेचा जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि सरगुजा जिला प्रशासन इन अवैध गुड़ फैक्ट्रियों पर कब तक कार्रवाई करता है और कब तक मिलावटी गुड़ के इस गोरखधंधे पर पूरी तरह रोक लगाई जाती है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।