Surajpur News / Image Source : IBC24
Surajpur News सूरजपुर: एक तरफ़ प्रदेश के कई इलाकों में मरीज समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने की वजह से दम तोड़ देते हैं। वहीं दूसरी तरफ़ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर ज़िले से स्वास्थ्य विभाग का सरकारी एम्बुलेंस समाधान शिविर के लिए लोगों को पहुंचा रहा है। इस पूरे घटना ने स्वास्थ्य विभाग पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है।
Surajpur News दरअसल, यह पूरा मामला सूरजपुर के बिहारपुर इलाके का है। यहां गुरुवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी शामिल हुई थी। इन सबके बीच कुछ हैरान कर देने वाली तस्वीरें भी दिखी। समाधान शिविर के लिए स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस को सवारी गाड़ी बना दिया गया। ग्रामीणों को एम्बुलेंस में ठूंस-ठूंसकर बैठाया गया था। इस पूरे घटना ने स्वास्थ्य विभाग पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।