‘गलत बयान दे रहे निलंबित IPS GP सिंह, उनके खिलाफ गंभीर आरोप है’ दिल्ली रवाना होने से पहले बोले सीएम भूपेश बघेल
रायपुर: Suspended IPS GP Singh दिल्ली रवाना होने से पहले CM भूपेश बघेल ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि. दिल्ली से लगे UP के इलाकों में प्रचार का कार्यक्रम है। धान खरीदी को लेकर भी CM भूपेश ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि BJP ने जितना धान खरीदा था उससे ज्यादा हम खरीद चुके।
Suspended IPS GP Singh वहीं, उन्होंने आगे कहा कि धान खरीदी की तारीख बढ़ाने समीक्षा की जा रही, जरूरत पड़ने पर तारीख भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही निलंबित IPS GP सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि आरोपों से बचने GP सिंह गलत बयान दे रहे हैं, उन पर गंभीर आरोप है। SC से जमानत खारिज होने के बाद ही गिरफ्तारी हुई है।
Read More: कोरोना से जंग…कब सुधरेंगे हम…न सोशल डिस्टेंसिंग…न मास्क, खुलकर घूम रहे बाजार में

Facebook



