शराब के नशे में टीचर ने स्कूल में पार की मर्यादा की हदें, मामले में अब DEO ने की ये बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में एक और लापरवाह शिक्षक की करतूत सामने आई है। शराब के नशे में शिक्षा के मंदिर में टीचर ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी

शराब के नशे में टीचर ने स्कूल में पार की मर्यादा की हदें, मामले में अब DEO ने की ये बड़ी कार्रवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: August 10, 2022 4:09 pm IST

पेंड्रा। Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में एक और लापरवाह शिक्षक की करतूत सामने आई है। शराब के नशे में शिक्षा के मंदिर में टीचर ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी। उसके इस हरकत से मची खलबली के बाद मामले में अब कार्रवाई हुई है।

यह भी पढ़ेंः  प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां शुरू, पार्टी के ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

पेंड्रा के प्राथमिक शाला के शिक्षक दिलीप जयसवाल को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक आए दिन शराब के नशे में स्कूल आता था, वहीं 2 अगस्त को तो हद की कर दी। शराब के नशे इतना चूर हो गया कि वह ठीक ढंग से चल भी नहीं पा रहा था।

 ⁠

यह भी पढ़ेंः  दिव्यांग मालिक को सड़क पार करवा रहा कुत्ता, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मामले की शिकायत के बाद अब बीईओ ने निलंबित करने के लिए डीईओ से शिकायत की। जिसके बाद अब बीईओ के प्रतिवेदन पर क्म्व् ने की कार्रवाई की है। इधर छात्रों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है।

यह भी पढ़ेंः  इन बच्चों को इंटर्नशिप के लिए मिलेगी राशि, किसानों को बिना ब्याज के लोन की सौगात, कैबिनेट ने कई अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी

और भी है बड़ी खबरें…

 


लेखक के बारे में