शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल आते थे गुरुजी, स्टूडेंट्स के साथ करते थे ऐसी हरकतें, हुए निलंबित
शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल आते थे गुरुजी, स्टूडेंट्स के साथ करते थे ऐसी हरकतें! Teacher Suspended on Charges of Misbehave with Students
teacher abuse
पत्थलगांव: Misbehave with Students इलाके के एक स्कूल में छात्रों के साथ अभद्रता के मामले में शराबी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मामले में शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि परिजनों और ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पत्थलगांव BEO ने मामले की जांच की थी, जिसमें आरोप साबित होने पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
Misbehave with Students मिली जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार प्रधान पत्थलगांव के कोतबा स्कूल में पदस्थ था। बताया गया कि सुरेश कुमार आए दिन शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचता था और यहां छात्रों के साथ गाली-गलौज और अभद्रता करता था। सुरेश कुमार की हरकतों से परेशान छात्रों के परिजनों ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी।
Read More: ‘एक्ट्रेस सनी लियोनी हो गईं खून से लथपथ, ऑपरेशन टेबल पर लेटे हुए आयीं नजर


Facebook



