Publish Date - April 10, 2025 / 09:36 PM IST,
Updated On - April 10, 2025 / 11:35 PM IST
जांजगीर-चांपाः CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पिसौद गांव से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बकाया बिजली बिल वसूलने गई जेई से गाली-गलौज और मारपीट की गई है। इतना ही नहीं उस पर नोटों की गड्डी तक फेंकी गई। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले में अजाक थाना में FIR दर्ज किया गया है।
CG News: दरसअल, छग राज्य विद्युत वितरण केंद्र मड़वा में पदस्थ जेई ज्योति कंवर अपनी टीम के साथ पिसौद गांव में मनोज साहू के घर बकाया बिल वसूलने गई थी। जेई ने बिल नहीं पटाने पर कनेक्शन काटने की बात कही तो आरोपी मनोज तैश में आ गया और अपने बेटे के साथ मिलकर गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान जेई की टीम के सदस्य जान बचाकर भागे।
फिलहाल, अजाक थाना में जेई ने इसकी शिकायत की है, जिसके बाद शासकीय कार्य में बाधा डालने और जातिगत गाली-गलौज करने सहित अन्य धाराओं में आरोपी मनोज साहू और उसके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन वायरल वीडियो से समझा जा सकता है कि आरोपी को कानून का जरा भी डर नहीं है।
पिसौद गांव में बकाया बिजली बिल वसूलने गई जेई ज्योति कंवर और उनकी टीम पर उपभोक्ता मनोज साहू और उसके बेटे ने गाली-गलौज और मारपीट की। आरोपी ने नोटों की गड्डी भी जेई पर फेंकी।
इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है?
जेई की शिकायत पर अजाक थाना में शासकीय कार्य में बाधा, जातिगत गाली-गलौज और अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
क्या आरोपी की गिरफ्तारी हुई है?
नहीं, अभी तक आरोपी मनोज साहू और उसके बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वायरल वीडियो का कोई असर पड़ा है?
हां, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे यह मामला सुर्खियों में आ गया है और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित हुआ है।
जेई किस विभाग में पदस्थ हैं और कहां से आई थीं?
जेई ज्योति कंवर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण केंद्र मड़वा में पदस्थ हैं और बकाया वसूली के लिए पिसौद गांव गई थीं।