Sai Cabinet Ke Faisle : तेंदूपत्ता संग्रहक परिवारों को मिलेगी 5500 रुपए प्रति मानक बोरा की राशि, साय कैबिनेट की बैठक में लिया गया निर्णय
Sai Cabinet Ke Faisle : मोदी की गारंटी के तहत तेंदूपत्ता संग्रहक परिवारों को 5500 रू प्रति मानक बोरा देने का निर्णय लिया गया है।
Sai Cabinet Ke Faisle
रायपुर : Sai Cabinet Ke Faisle : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज यहां महानदी भवन मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में अनुपूरक बजट 2023-24 और मोदी की गैरेंटी पर चर्चा की गई। इसके साथ ही साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर भी लगी है। साय कैबिनेट की बैठक में महतारी वंदन योजना, तेंदूपत्ता संग्रहण दर 5500 रुपए देने की घोषणा की की गई ।
यह भी पढ़ें : Sai Cabinet Ke Faisle : साय कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, इन अहम मुद्दों पर लगी मुहर
इन मुद्दों पर लगी मुहर
Sai Cabinet Ke Faisle : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी देते हुए बताया कि, मोदी की गारंटी के तहत तेंदूपत्ता संग्रहक परिवारों को 5500 रू प्रति मानक बोरा देने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक उम्र की विवाहित महिलाओं के खाते में 12 हजार रु DBT के माध्यम से देने का निर्णय भी कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। महतारी वंदन का लाभ विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को भी दिया जाएगा

Facebook



