महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट करने वाला भाजपा पार्षद चढ़ा पुलिस के हत्थे, समर्थक भी हुआ गिरफ्तार
महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट करने वाला भाजपा पार्षद चढ़ा पुलिस के हत्थे! The BJP councilor who assaulted the woman and her daughter was caught by the police
बलौदाबाजार: सिमगा में महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट करने वाले पार्षद और समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले भाजपा पार्षद और उनके समर्थकों का मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से वह और उसके साथी फरार चल रहे थे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार पार्षद सूर्यकांत ताम्रकार ने अपने साथी को कहकर फ़ेसबुक में अभद्र टिप्पणी करवाया था, जिसका विरोध किए जाने पर आरोपियों ने महिला और उसकी बेटी से मारपीट की थी। साथ ही इस घटना का वीडियो वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए थे।
आरोपी पार्षद गिरफ्तारी के डर से लगातार बदल अपना ठिकाना बदल रहे थे। लेकिन पुलिस की टीम ने जबलपुर, महाराष्ट्र के कई स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Read More: हैवान बना पति, दहेज के लिए पत्नी और ससुर को बुरी तरह पीटा, केस दर्ज

Facebook



