Durg Murder News: भाई ने उजाड़ा अपनी बहन का सुहाग, जीजा को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
Durg Murder News: भाई ने उजाड़ा अपनी बहन का सुहाग, जीजा को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
Gwalior Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
दुर्ग: Durg Murder News दुर्ग जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां साले ने अपने ही ही जीजा की हत्या कर दी है। जिसके बाद आरोपी साले ने थाने में जाकर खुद सरेंडर कर दिया। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
Durg Murder News मिली जानकारी के अनुसार, घटना बोरसी थाना क्षेत्र के पंचशील सेक्टर की है। दरअसल, यहां अमरूद तोड़ने को लेकर जीजा और साले के बीच विवाद हुआ था। इसी दौरान गुस्साए साले ने अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया। हैरानी की बात ये है कि घटना के बाद आरोपी साले ने फरार होने के बजाए खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Facebook



