Dongargarh News: गोद ग्राम सीतागोटा से महाराष्ट्र सड़क का हाल बेहाल, दलदल से भरे सड़कों में धान रोपाई कर किया विधायक के खिलाफ विरोध

Dongargarh News: गोद ग्राम सीतागोटा से महाराष्ट्र सड़क का हाल बेहाल, दलदल से भरे सड़कों में धान रोपाई कर किया विधायक के खिलाफ विरोधThe condition of the road in God village of Dongargarh is bad

  •  
  • Publish Date - July 19, 2023 / 10:29 AM IST,
    Updated On - July 19, 2023 / 10:32 AM IST

The condition of the road in God village of Dongargarh is bad

डोंगरगढ़: The condition of the road in God village of Dongargarh is bad डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के 10 साल से गोद ग्राम सीतागोटा में विकास कार्य शून्य है। सड़कों और गलियों में दलदल के अलावा कुछ नहीं है। सड़कों का सच्चाई दिखाने के लिए हेमलाल वर्मा के नेतृत्व में सीतागोटा से महाराष्ट्र बार्डर सड़क जिसकी लंबाई 03 किलोमीटर है जो दलदल और गढ्ढे से भरा हुआ उसमें ग्रामीणों, क्षेत्रवासियों और सीतागोटा सरपंच के साथ धान रोपाई करके विधायक और सरकार को आईना दिखाया। हेमलाल वर्मा ने कहा कि डोंगरगांव विधानसभा के विकास की स्थिति बेहद खराब है और उनके गोद ग्राम सीतागोटा की स्थिति देखकर हम विधायक के दुर्दशा का आंकलन लगा सकते हैं।

Pakhanjur News: तेज बारिश से ग्रामीणों द्वारा बनाया गया बांस बल्ली का अस्थाई पुल बहा, दर्जनों गांवों का सम्पर्क टूटा

हेमलाल वर्मा ने कहा कि वनांचल के ग्रामवासियों में विधायक दलेश्वर साहू के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला, ग्रामीणों और सरपंच का कहना है कि गोद ग्राम सिर्फ नाम का है विकास का नहीं। सड़कों के गढ्ढे में धान रोपाई कर विरोध जताया। सरपंच आत्माराम कंवर, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र कुमार साहू , बागरेकसा सरपंच ढालचंद मेश्राम, रामाधार ओझा, सीतागोटा के ग्रामीण सुरेन्द्र कुमार सेऊतकर,अनुज चंद्रवंशी, राधेश्याम,रूपु राम कंवर,रतीराम कंवर,संजय शेंडे,सुमेरी वर्मा,जीवनलाल यादव,पल्टू राम,उदय राम, जयप्रकाश कंवर,शालिक राम, नंदकुमार ठाकुर,धनीराम, बिरेन्द्र कंवर,दिपक निर्मलकर के साथ भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने एक आवाज में विधायक दलेश्वर साहू के ऊपर आरोप लगाया, कि 10 साल हो गए विधायक जी सिर्फ आश्वासन दिया, लेकिन सड़क बनाने के लिए कभी ध्यान नहीं दिया।

Korea News: एंबुलेंस ना मिलने पर महिला को खाट में ही लेकर तीन किलोमीटर तक पैदल चले, सड़क नहीं बनने के कारण बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलें

The condition of the road in God village of Dongargarh is bad सीतागोटा से महाराष्ट्र सड़क दोनों राज्यों के लोगों के लिए बहुत जरूरी है। व्यापार की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है इस सड़क में हजारों लोगों का रोजाना आना जाना लगा रहता है। सड़क खराब होने से व्यापार में काफी असर पड़ा है। हेमलाल वर्मा ने कहा कि हम विधायक महोदय और प्रशासन को विधानसभा के सभी खराब सड़कों को दिखाएंगे और गढ्ढे में धान रोपाई करके आईना दिखाएंगे, विधायक दलेश्वर साहू जी इसके लिए तैयार रहें।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें