मुर्दे भी ले रहे हैं सरकारी राशन! मृतकों के नाम राशन निकाल रहा है यहां सेल्समैन, सरपंच-सचिव ने भी नहीं लिया एक्शन
मुर्दे भी ले रहे हैं सरकारी राशन! मृतकों के नाम राशन निकाल रहा है यहां सेल्समैनः dead are also taking government ration, salesman's negligence exposed
कोंडागांवः आपने कभी मृत व्यक्ति को राशन लेते नहीं देखा होगा। लेकिन कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत सोनाबाल से ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां मुर्दे भी सरकारी राशन ले रहे हैं। ये हम नहीं, सरकारी दस्तावेजों से सामने आया है।
Read more : जमीन विवाद में बेटा बना कातिल, अपने ही परिवार के लोगों पर किया हमला, मां की मौत
दरअसल जिनकी मौत हो चुकी है, उन लोगों के नाम से राशन निकाला जा रहा है। दुकान संचालक मृतकों के राशन कार्ड के जरिए 1 हजार 6 सौ 85 किलो राशन डकार गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की। लेकिन सरपंच-सचिव ने भी कोई एक्शन नहीं लिया।
सरपंच-सचिव का कहना है कि, सेल्समेन को मृतकों के नाम, सूची हटाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन उन्होंने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से नहीं की। ऐसे में जिम्मेदारों की लापरवाही भी उजागर हो रही है।

Facebook



