उत्तरकाशी हादसा! चारधाम यात्रा पर गई बस खाई में गिरी, अब तक 25 यात्रियों की मौत, देर रात उत्तराखंड रवाना हुए सीएम शिवराज

चारधाम यात्रा पर गई बस खाई में गिरी, अब तक 25 यात्रियों की मौत! Uttarkashi bus Accident: 25 killed, 6 injured due to bus falls into gorge

उत्तरकाशी हादसा! चारधाम यात्रा पर गई बस खाई में गिरी, अब तक 25 यात्रियों की मौत, देर रात उत्तराखंड रवाना हुए सीएम शिवराज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: June 5, 2022 11:14 pm IST

भोपाल: Uttarkashi bus Accident उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल चारधाम यात्रा पर जा रहे यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम शिवराज ने शोक व्यक्त किया है और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी हादसे की जानकारी ली।

Read More: खून से लथपथ पड़ी मिली कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी की लाश, पास में ही मिली पिस्टल, पुलिस ने कहा ये… 

सीएम शिवराज उत्तराखंड रवाना

Uttarkashi bus Accident वहीं, देर रात सीएम शिवराज उत्तराखंड के लिए रवाना हुए। सीएम शिवराज के साथ मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह और 4 वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ रवाना हुए। बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज रेस्क्यू और घायलों की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे और सुबह उत्तरकाशी जिले के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।

 ⁠

Read More: हॉस्टल के कमरे में रंगरेलिया मनाते पकड़ाए शिक्षक और शिक्षिका, जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित

मृतकों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा

सीएम शिवराज ने हादसे में मारे गए यात्रियों के लिए 5-5 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए मुआवजा का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक हादसा है। पन्ना के भाई बहन जो चार धाम यात्रा पर गए थे उनकी एक बस खाई में गिर गई जिसमें कई लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। मैंने तत्काल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से बात की।

Read More: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द करने वाले हैं शादी? आखिरकार सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी

राहत और बचाव कार्य लगातार जारी

सभी अधिकारी वहां लोगों को निकालने में लगे हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमारी एक टीम दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुकी है जो वहां पर बचाव, राहत, इलाज और जो भाई बहन नहीं रहे उन्हें वहां से लाने का काम करेगी। मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए और घायलों के परिजनों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। मैंने फैसला किया है कि मैं खुद रात को ही देहरादून रवाना हो रहा हूं। मेरे साथ मंत्री विजेंद्र सिंह, DGP, होम सेक्रेट्ररी और मेरे OSG सभी उच्च स्तरीय लोगों की टीम यहां से मेरे साथ जाएगी।

Read More: केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा, फग्गन सिंह कुलस्ते दुर्ग और भानु प्रताप सिंह वर्मा जाएंगे राजनांदगांव


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"