चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ का छत्तीसगढ़ में दिख रहा असर, इन इलाकों में हो रही बारिश, चल रही ठंडी हवाएं

आंध्रप्रदेश, तेलंगाना राज्यों से जुड़े सीमावर्ती जिले में बीती देर रात से बारिश हो रही है। बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चल रही है।

  •  
  • Publish Date - September 27, 2021 / 08:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

सुकमा। चक्रवाती तूफान गुलाब का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। आंध्रप्रदेश, तेलंगाना राज्यों से जुड़े सीमावर्ती जिले में बीती देर रात से बारिश हो रही है। बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चल रही है।

ये भी पढ़ें : ‘शिशु मंदिर से ही सिखाई जाती है नफरत’, दिग्गी के इस बयान पर बरसे वीडी शर्मा और सांसद प्रज्ञा ठाकुर

बता दें कि मौसम विभाग ने गुलाब तूफान को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया है। वहीं अब तट से टकराने के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। इधर राजधानी रायपुर में बीती रात से ठंडी हवाएं चल रही है। जिसके चलते तापमान में कमी आई है।

ये भी पढ़ें : मेरे साथ सेक्स करो नहीं तो तुम्हारे चेहरे पर फेंक दूंगा तेजाब, बेटे की कर दूंगा हत्या, कंडक्टर ने शिक्षिका पर बनाया दबाव

यहां हो रही बारिश

चक्रवाती तूफान गुलाब का दक्षिण बस्तर के कई इलाकों में देर रात से बारिश हो रही है। सुकमा, छिंदगढ़, दोरनापाल, कोन्टा समेत कई इलाक़ों में बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं चल रही है।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस में दो फाड़? कैप्टन के 5 करीबियों को नहीं मिली चन्नी कैबिनेट में जगह, 7 नए चेहरे को मिली जगह