Over Rate in Liquor Shop: सरकारी शराब दुकानों पर अभी भी चल रहा ओवररेट का खेल, 260 में बेची जा रही 240 रुपए की बोतल!

Over Rate in Liquor Shop: सरकारी शराब दुकानों पर अभी भी चल रहा ओवररेट का खेल, 260 में बेची जा रही 240 रुपए की बोतल!

Over Rate in Liquor Shop: सरकारी शराब दुकानों पर अभी भी चल रहा ओवररेट का खेल, 260 में बेची जा रही 240 रुपए की बोतल!

Over Rate in Liquor Shop | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 16, 2025 / 06:11 pm IST
Published Date: April 16, 2025 6:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सरकारी शराब दुकानों में घटे रेट के बावजूद ओवर रेट वसूला जा रहा है।
  • 240 की बोतल 260 में, 120 की शराब अब भी 130 में बिक रही है।
  • पंडरी, मोवा और खरोरा जैसे इलाकों में सबसे ज्यादा ओवर रेटिंग की शिकायतें।

रायपुर: Over Rate in Liquor Shop प्रदेश में सरकार शराब के ओवर रेट को रोकने की लाख दावा कर रही, लेकिन हकी​कत कुछ और बयां कर रही है। ताजा मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां सरकारी शराब दुकानों में शराब की तय कीमत से अधिक पर बेची जा रही है।

Read More: CG News: सीएम साय ने दिए जनकल्याणकारी योजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन के निर्देश, कहा-‘अंतिम छोर तक योजनाओं का पहुंचे लाभ’

Over Rate in Liquor Shop दरअसल, 1 अप्रैल से शराब के रेट कम हुए हैं, लेकिन दुकानों पर आज भी पुराने MRP से ज्यादा कीमत वसूली जा रही है। सूत्रों की मानें तो 240 रुपए की हो चुकी शराब की बोतल 260 में बेची जा रही है, और 130 की जगह 120 में मिलने वाली गोवा ब्रांड की शराब भी अब तक 130 रुपए में ही बेची जा रही है। यानी सरकार भले ही दाम घटा चुकी हो, लेकिन दुकानदारों का ‘रेट प्रेम’ कम होने का नाम नहीं ले रहा।

 ⁠

Read More: Next Chief Justice of India: न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायधीश.. अगले महीने लेंगे 52वें CJI के तौर पर शपथ

शहर के पंडरी, मोवा, शंकर नगर से लेकर खरोरा जैसे ग्रामीण इलाकों तक ये गोरखधंधा बेरोकटोक के चल रहा है। कई जगहों पर तो दुकानदार ग्राहकों से साफ बोल रहे हैं – “रेट तो यही है, लेना है तो लो।” सच्चे छत्तीसगढ़ी अमृत प्रेमी ने बताया कि उसे हर बार ओवर रेट ही चुकाना पड़ रहा है, जबकि सरकार के पोर्टल पर कम रेट दिखाए जा रहे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।