Over Rate in Liquor Shop: सरकारी शराब दुकानों पर अभी भी चल रहा ओवररेट का खेल, 260 में बेची जा रही 240 रुपए की बोतल!
Over Rate in Liquor Shop: सरकारी शराब दुकानों पर अभी भी चल रहा ओवररेट का खेल, 260 में बेची जा रही 240 रुपए की बोतल!
Over Rate in Liquor Shop | Photo Credit: IBC24
- सरकारी शराब दुकानों में घटे रेट के बावजूद ओवर रेट वसूला जा रहा है।
- 240 की बोतल 260 में, 120 की शराब अब भी 130 में बिक रही है।
- पंडरी, मोवा और खरोरा जैसे इलाकों में सबसे ज्यादा ओवर रेटिंग की शिकायतें।
रायपुर: Over Rate in Liquor Shop प्रदेश में सरकार शराब के ओवर रेट को रोकने की लाख दावा कर रही, लेकिन हकीकत कुछ और बयां कर रही है। ताजा मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां सरकारी शराब दुकानों में शराब की तय कीमत से अधिक पर बेची जा रही है।
Over Rate in Liquor Shop दरअसल, 1 अप्रैल से शराब के रेट कम हुए हैं, लेकिन दुकानों पर आज भी पुराने MRP से ज्यादा कीमत वसूली जा रही है। सूत्रों की मानें तो 240 रुपए की हो चुकी शराब की बोतल 260 में बेची जा रही है, और 130 की जगह 120 में मिलने वाली गोवा ब्रांड की शराब भी अब तक 130 रुपए में ही बेची जा रही है। यानी सरकार भले ही दाम घटा चुकी हो, लेकिन दुकानदारों का ‘रेट प्रेम’ कम होने का नाम नहीं ले रहा।
शहर के पंडरी, मोवा, शंकर नगर से लेकर खरोरा जैसे ग्रामीण इलाकों तक ये गोरखधंधा बेरोकटोक के चल रहा है। कई जगहों पर तो दुकानदार ग्राहकों से साफ बोल रहे हैं – “रेट तो यही है, लेना है तो लो।” सच्चे छत्तीसगढ़ी अमृत प्रेमी ने बताया कि उसे हर बार ओवर रेट ही चुकाना पड़ रहा है, जबकि सरकार के पोर्टल पर कम रेट दिखाए जा रहे हैं।

Facebook



