प्रेमी के साथ मंदिर दर्शन करने गई युवती से रेप, पहले प्रेमी को बनाया बंधक फिर दिया वारदात को अंजाम
प्रेमी के साथ मंदिर दर्शन करने गई युवती से रेप : The girl who went to visit the temple with her lover was raped
जांजगीर-चांपाः जांजगीर से चंद्रपुर गए प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट की गई और युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी चंद्रपुर के ही रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक जांजगीर जिले का रहने वाला एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ चंद्रपुर गया था।
read more : आप भी कमा सकते है 40 लाख रुपए, RBI दे रहा है मौका, सिर्फ करना होगा ये काम….
मंदिर दर्शऩ के बाद युवक कुधरगढ़ी के शनि मंदिर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सूनी जगह पर प्रेमी युगल को देख चारों युवकों ने रास्ता रोका और दोनों के मोबाइल व पैसे लूट लिए। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक का हाथ बांध दिया और युवती को अपने साथ उठाकर ले गए।
read more : Sadhvi Pragya का बयान..निशाने पर अजान! अजान, साध्वी और आपत्ति!
कुछ घंटे बाद युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर चारों युवकों को पकड़ा। युवकों के पास से युवती को भी बरामद किया गया है। युवती ने पुलिस को दिए अपने बयान में रेप की पुष्टि की है। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 365, 394, 376 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Facebook



