Rajim Kumbh 2025: 54 एकड़ में फैली कुंभ कल्प मेला की भव्यता, इंतजामों की हो रही जमकर तारीफ, मन को भा रहा आकर्षक झांकियां
Rajim Kumbh 2025: 54 एकड़ में फैली कुंभ कल्प मेला की भव्यता, इंतजामों की हो रही जमकर तारीफ, मन को भा रहा आकर्षक झांकियां
rajim kumbh | Photo Credit: CGDPR
- नई मेला व्यवस्था में श्रद्धालुओं के लिए मुख्य मंच, सांस्कृतिक मंच और अन्य सुविधाएं उपलब्ध
- 5000 से अधिक कुर्सियां और व्यापारियों को सस्ती दरों पर दुकानें आवंटित की गई
- स्वास्थ्य और भोजन की सुविधाओं के तहत 10 रुपये में भरपेट भोजन और गुणवत्तापूर्ण भोजन सेंटर उपलब्ध हैं
रायपुर: Rajim Kumbh 2025 तीर्थ नगरी राजिम में आयोजित 54 एकड़ में फैले कुंभ कल्प मेला की भव्यता और वहां की गई व्यवस्थाओं को श्रद्धालु और पर्यटक सराह रहे हैं। हर वर्ष आयोजित होने वाला यह मेला इस बार पहले से भी कहीं अधिक आकर्षक और भव्य रूप में प्रस्तुत किया गया है। श्रद्धालु कुंभ कल्प मेला में आकर आध्यात्मिक शांति और विश्राम की प्राप्ति कर रहे हैं, साथ ही यहां की सुविधाओं का भी पूरा लाभ उठा रहे हैं। नए मेला मैदान में मुख्य मंच, सांस्कृतिक मंच, फूड जोन, मीना बाजार, पंचकोशी धाम की झांकी सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
Read More: महादेव की कृपा से बदलेगी इन पांच राशि के जातकों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली
Rajim Kumbh 2025 राजिम कुंभ कल्प में इस बार भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नया मेला मैदान चुना गया, जिससे ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की समस्या दूर हो गई। दर्शकों के लिए 5000 से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं, वहीं व्यापारियों को सस्ती दरों पर दुकानें आवंटित की गई हैं, जिससे छोटे व्यवसायियों में उत्साह है।
भव्यता और आकर्षण
राजिम कुंभ मेला अपनी भव्यता और अनूठी सजावट के कारण पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। विभिन्न धर्मिक प्रतीक और आकर्षक झांकियां मेला स्थल को और भी दिव्य बना रही हैं। विशेष रूप से पवित्र नदियों के संगम स्थल पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु अपनी आस्था को प्रकट कर रहे हैं और मेलें के आयोजनों का हिस्सा बन रहे हैं।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल के लिए पाइपलाइन बिछाई गई, जिससे लोगों को पानी की कोई कमी नहीं हो रही है। वहीं 10 रुपए में भरपेट भोजन की सुविधा उपलब्ध है। महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित 53 दाल-भात सेंटर में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। श्रद्धालु और व्यापारी राजिम कुंभ कल्प मेला में की गई व्यवस्थाओं को सराह रहे हैं।

Facebook



