प्रदेश की खराब सड़कों को हाईकोर्ट ने माना महत्वपूर्ण मुद्दा, जनहित याचिका फाइल करने का दिया निर्देश, अब 29 को होगी अगली सुनवाई 

The high court considered the poor roads of the state as an important issue

  •  
  • Publish Date - September 27, 2021 / 06:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

बिलासपुरः प्रदेश की खराब सड़कों को लेकर हाइकोर्ट में दायर याचिेका पर सोमवार को सुनवाई हुई। प्रदेशभर के खराब सड़कों को हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण मुद्दा माना है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस मसले को लेकर जनहित याचिका फाइल करने का निर्देश दिया है। इस मामले को लेकर अब 29 सितंबर को अगली सुनवाई होगी।

READ MORE : इस राज्य के सीएम की बड़ी बहन की कोरोना से मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

दरअसल, प्रदेश भर में सड़कों की खराब स्थिति को लेकर न्यायमित्र राजीव श्रीवास्तव, प्रतीक शर्मा राघवेंद्र प्रधान ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इस मामले को लेकर सुनवाई हुई। कोर्ट इस मसले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री को नई जनहित या याचिका रजिस्टर करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही जनहित याचिका में आवश्यक पक्षकारों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। अब इस मामले को लेकर 29 सितंबर को अगली सुनवाई होगी।