बदलेगा मौसम का मिजाज, प्रदेश के इन स्थानों में आज छाएंगे हल्के बादल
It will rain in the state today हवा में नमी के प्रभाव से हल्के बादल के संकेत मिले हैं। इंदौर जिले में भी मौसम के मिजाज बदलते नजर आ रहे हैं।

Unseasonal rain affected the crops
It will rain in the state today: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव होने की संभावनाएं बन रही है। हवा में नमी के प्रभाव से हल्के बादल के संकेत मिले हैं। प्रदेश के एक दो स्थानों पर आज हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। वैसे तो तापमान में विशेष परिवर्तन नजर नहीं आएंगे।
It will rain in the state today: प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायगढ़ में 37.4 डिग्री सेल्सियस, रायपुर में 35.2, माना में 34.4, बिलासपुर में 35.5, पेंड्रा रोड में 34.2, अंबिकापुर में 31.9, जगदलपुर में 34.4, दुर्ग में 34.2, राजनांदगांव 35.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
Read more: यहां ट्रेन दुर्घटना में अब तक 57 लोगों की मौत, अभी और बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा
It will rain in the state today: वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भी मौसम के मिजाज बदलते नजर आ रहे हैं। जिले के तापमान में इजाफा हुआ है। यहां भी 4 दिन तक बादल छाए रहेंगे। अभी फिलहाल न्यूनतम तापमान 18 डिग्री पहुंचा है।