Raipur Central Jail: राजधानी की जेल में चलता है जेल प्रहरी का राज! शराब पीकर पूरे जेल का करता है भ्रमण, IBC24 के कैमरे में कैद हुआ वीडियो
Raipur Central Jail: राजधानी की जेल में चलता है जेल प्रहरी का राज! शराब पीकर पूरे जेल का करता है भ्रमण, IBC24 के कैमरे में कैद हुआ वीडियो
Raipur Central Jail ka video
रायपुर: Raipur Central Jail राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल से एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। बताया जा रहा है कि जेल प्रहरी जेल बेरियर गेट पर बैठ कर खुले आम शाराब पी रहा था। जिसके बाद वो पूरे परिसर में घूमता रहा और जेल के अधिकारियों को खुले आम गलियां देता रहा। इस घटना का वीडियो IBC24 के कैमरे में कैद हो गया है।
Raipur Central Jail वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत जेल प्रहरी जेल परिसर के अंदर ही घूम रहा है। नशे में धुत जेल प्रहरी का नाम डीएस चंद्रवशी बताया जा रहा है। जो जेल के बरियर गेट पर बैठक कर शराब पिया जिसके बाद शराब की बोतल को वहीं पास फेंक दिया।
खुद को सहायक जेल अधीक्षक बता कर जमाता रहा धौंस
बताया जा रहा है कि नशे में धुत जेल प्रहरी का नाम डीएस चंद्रवशी खुद को सहायक जेल अधीक्षक बताकर जेल में धौंस जमाता है और यह भी बताया जा रहा है कि जेल के अंदर उसका राज चलता है।
देखें वीडियो
जेल परिसर में खुली सुरक्षा व्यवस्था की पोल#CGNews | #Chhattisgarh | @CG_Police | @luckysandeeps
https://t.co/pPfxcTgAXG— IBC24 News (@IBC24News) March 29, 2024

Facebook



