Relatives accused of negligence after getting the dead body of the child

इस हाल में मिला बच्चे का शव, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

Relatives accused of negligence after getting the dead body of the child, बच्चे का शव मिलने पर परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By :   Modified Date:  February 8, 2023 / 02:49 PM IST, Published Date : February 8, 2023/2:48 pm IST

Relatives accused of negligence after getting the dead body of the child: बलरामपुर। जिले के ग्राम पंचायत मुरका में संचालित प्राथमिक स्कूल के 1 बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई है।बच्चा उस समय स्कूल में ही था और जैसे ही दोपहर की छुट्टी हुई वह अपने चार अन्य दोस्तों के साथ तालाब में नहाने चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है वही जानकारी मिलने के बाद जिला पंचायत के सीईओ और प्रभारी कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

KTU ने दो दर्जन कर्मचारियों को किया बर्खास्त, अब विवि प्रबंधन के खिलाफ इस दिन करेंगे हल्ला बोल

स्कूल प्रबंधन को नहीं थी जानकारी

मृतक छात्र का नाम अजदुद्दीन अंसारी है और उसकी उम्र 6 साल थी कक्षा पहली में वह पढ़ता था। कल भी उसके पिता बच्चे को खुद स्कूल छोड़कर आए थे और शिक्षकों से कहा था कि बच्चे का ध्यान रखेंगे। दोपहर की जैसे ही छुट्टी हुई बच्चा अपने दोस्तों के साथ स्कूल से कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब में नहाने चला गया, उधर बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इधर स्कूल प्रबंधन के जितने भी शिक्षक हैं उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि बच्चे स्कूल से गायब है और एक बच्चे की मौत हो गई है।

Ration Update: फ्री राशन हितग्राहियों को जोरदार झटका..! 485 राशन दुकानों में लटका ताला, जानिए वजह

अधिकारियों को किया गुमराह

Relatives accused of negligence after getting the dead body of the child: हैरान करने वाली बात यह है कि आज बच्चे का पीएम कराया गया, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी न तो शिक्षक और न ही शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी मृत छात्र के परिजन से ना मिलने गया ना उनका हाल जानने गया। उन्होंने अधिकारियों को भी गुमराह किया है। मासूम बच्चे की मौत से पूरे परिजनों में मातम पसर गया है वहीं ग्रामीण भी गुस्से में है ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों की संख्या यहां छह है लेकिन कोई अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से नहीं निभाते हैं। स्कूल आने के बाद शिक्षक बच्चों पर ध्यान ना देकर मोबाइल में व्यस्त हो जाते हैं। मीडिया से खबर मिलने के बाद प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती रैना जमील ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें