Delhi Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
बलरामपुर: Balrampur Crime News: अभी तक आप लोगों ने पूरे देश से क्राइम की खबरें इस तरह देखी होगी कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करती है लेकिन बलरामपुर जिले में एक नया मामला सामने आया है जहां महिला ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की ही बड़ी बेरहमी से हत्या कर लाश ठिकाने लगा दिया था। मामले में कोरंधा पुलिस की टीम ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
Balrampur Crime News: महिला का नाम परमेश्वरी तिर्की है और उसका गांव के ही राम फेर के साथ अवैध प्रेम संबंध काफी सालों से चल रहा था। महिला की शादी होने के बाद भी उनका यह प्रेम प्रसंग परवान चढ़ा हुआ था। इस दौरान दोनों की कई बार मुलाकात हुई लेकिन जब महिला के पति को इस बारे में पता चला तो उसने अपनी पत्नी को कहा कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हुई है तो अब तुम अपना पुराना प्रेम त्याग दो।
महिला अपने पति के साथ बेवफाई नहीं कर सकी और उसने प्रेमी का साथ छोड़ना चाहा लेकिन मृतक रामफेर अपने प्यार को छोड़ना नहीं चाहता था 30 में की रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा लेकिन महिला ने मिलने से मना कर दिया इस दौरान मृतक ने उसे धमकाया और यह बात महिला को काफी बुरा लग गया।
Balrampur Crime News: उसने प्रेमी द्वारा धमकाने की बात अपने-अपने पति को बताई और फिर दोनों ने प्रेमी को करने के योजना बना ली। 31 में की सुबह जब महिला का प्रेमी शौच के लिए लिड़ीपोखरा के तालाब के पास पहुंचा तो वहां महिला और उसके पति ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी और लाश को तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू किया तो पता चला कि मृतक का महिला के साथ काफी पुराना प्रेम संबंध था और धीरे-धीरे राज खुलता चला गया तो पता चला कि महिला ने अपने पति के साथ मिलकर ही अपने प्रेमी की हत्या कर दिया था। आरोपी पति पत्नी अब सलाखों के पीछे हैं और पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही मामले को सुलझा लिया है। लेकिन एक बार फिर से अवैध संबंध का नतीजा किसी की हत्या पर ही जाकर रुका है।