CG Hindi News: वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने का काम होगा तेज, कंपनियां लगाएंगी शिविर

CG Hindi News: वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने का काम होगा तेज, कंपनियां लगाएंगी शिविर

  •  
  • Publish Date - April 17, 2025 / 10:04 PM IST,
    Updated On - April 17, 2025 / 10:04 PM IST

CG Hindi News | Photo Credit: CGDPR

HIGHLIGHTS
  • हर जिले में HSRP फिटिंग के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।
  • फिटमेंट सेंटर और जिला कार्यालयों में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्कफोर्स और टेक्नोलॉजी में इज़ाफा किया जाएगा।
  • आम जनता को HSRP की महत्ता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।

रायपुर: CG Hindi News वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के कार्य में तेजी लाने के लिए अनुबंधित कम्पनियों द्वारा शिविर लगाये जाएंगे। कम्पनियों की यूनिटों में कार्यबल बढ़ाया जाएगा। साथ ही हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने की सुविधा जिला परिवहन कार्यालयों में भी उपलब्ध होगी। परिवहन सचिव एवं आयुक्त एस. प्रकाश ने आज इस कार्य के लिए अनुबंधित कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में परिवहन अधिकारी भी उपस्थित थे।

Read More: Udne Ki Aasha Written Update 17 April 2025: रेणुका को चेतावनी देगी आजी, सचिन उड़ाएगा तेजस का मजाक, सायली को परेशान करेगी रोशनी 

CG Hindi News बैठक में इस कार्य में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के निर्देश के अनुपालन में राज्य में वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

Read More: Supreme Court on Waqf Bill Latest News: वक्फ अधिनियम की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, केंद्र सरकार को दिया सात दिन का समय? जानिए क्या कहा SC ने

बैठक में परिवहन सचिव ने वाहन स्वामी के पंजीकृत वाहन में मोबाईल नंबर अपडेट करने के लिए परिवहन कार्यालय में काउण्टरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को एचएसआरपी लगाने की सरल, सुलभ प्रक्रिया तथा विभागीय वेबसाईट cgtransport.gov.in के उपयोग करने के संबंध में जागरूक किया जाए। साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता के बीच एचएसआरपी नंबर प्लेट की महत्ता एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाए। आम जनता की सुविधा के लिए एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया तथा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जिलास्तर पर भी मोबाईल नंबर जारी किए जाएंगे।

Read More: Heavy Rain Alert: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ आंधी तूफान के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी 

बैठक में अनुबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने फिटमेंट सेंटर के कार्यबल, तकनीकी उपकरणों सहित जिला परिवहन कार्यालयों में आम जनता, वाहन स्वामियों को एचएसआरपी फिटेड कराने की सुविधा मुहैया कराये। इसके अतिरिक्त अनुबंधित कंपनियां विशेष क्षेत्रों में इस हेतु शिविरों का आयोजन करें, जिसमें परिवहन कार्यालय से संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। अनुबंधित कंपनियों को आबंटित जिलों में एचएसआरपी लगाने हेतु उपलब्ध यूनिट, इकाई व कार्यबल में वृद्धि कर कम समय में फिटिंग कार्य करने, एचएसआरपी लगाने हेतु आवेदन की प्रक्रिया, फिटमेंट सुविधा, घर पहुंच सुविधा एवं निर्धारित शुल्क के संबंध में अवगत कराना सुनिश्चित करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। अनुबंधित कम्पनियों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि वे जिले में खोले गये फिटमेंट सेंटर, प्रतिनिधि की जानकारी, संपर्क नंबर इत्यादि को सार्वजनिक रूप से आम जनता को उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें।

Read More: Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स में निवेश का मौका? ब्रोकरेज फर्म का भरोसा, BUY रेटिंग के साथ बड़ा टारगेट – NSE:TATAMOTORS, BSE:500570 

बैठक में अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर, संयुक्त परिवहन आयुक्त यू.बी.एस. चौहान, उप परिवहन आयुक्त मनोज कुमार धु्रव, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी युगेश्वरी वर्मा तथा रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, अंबिकापुर, जगदलपुर, धमतरी, जॉजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी शामिल हुए। इसके अतिरिक्त अनुबंधित कंपनी रोसमार्टा के मुकेश मल्होत्रा तथा रियल मेजॉन कम्पनी के विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे।

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) क्या होती है?

यह एक विशेष प्रकार की नंबर प्लेट होती है जिसमें सिक्योरिटी फीचर्स जैसे क्रोम होलोग्राम, लेजर कोड और इम्बॉस्ड नंबर होते हैं। ये वाहन की पहचान को सुरक्षित बनाती है और चोरी रोकने में मदद करती है।

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य है क्या?

जी हां, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार HSRP सभी पुराने और नए वाहनों के लिए अनिवार्य है।

HSRP के लिए आवेदन कहां करें?

आप cgtransport.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या जिले में लगे शिविरों व परिवहन कार्यालय में जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।