ट्रैफिक हवलदार को बीच चौराहे पीटते हुए टूटा युवक का डंडा, फिर भी नहीं टूटा कॉन्स्टेबल का धैर्य, SP ने सब्र के लिए किया सम्मान | The young man's stick was broken while beating the traffic constable in the middle of the crossroads

ट्रैफिक हवलदार को बीच चौराहे पीटते हुए टूटा युवक का डंडा, फिर भी नहीं टूटा कॉन्स्टेबल का धैर्य, SP ने सब्र के लिए किया सम्मान

ट्रैफिक हवलदार को बीच चौराहे पीटते हुए टूटा युवक का डंडा, फिर भी नहीं टूटा कॉन्स्टेबल का धैर्य, SP ने सब्र के लिए किया सम्मान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : October 31, 2021/3:42 pm IST

बलौदाबाजार। नशे में धुत निगरानी बदमाश के डंडे से पीटने के दौरान ट्रैफिक हवलदार की ओर से धैर्य का परिचय देने पर SP ने ट्रैफिक हवलदार को सम्मानित किया है। SP ने हवलदार मंजेश सिंह को 500 रुपए की सम्मान राशि से पुरस्कृत किया है।

ये भी पढ़ें: राजधानी रायपुर में देर रात 3 युवकों के साथ लूटपाट कर मारपीट, ग्रेनाइट पत्थरों से ताबड़तोड़ हमले का वीडियो वायरल

बता दें कि बलौदाबाजार में नशे में धुत निगरानी बदमाश अनीश खान हाथ में डंडा लेकर बीच सड़क पर घूम रहा था, इस दौरान अंबेडकर चौक पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल मंजेश सिंह ने टोका और साइड में चलने के लिए कहा। इस पर आरोपी भड़क गया, उसने कॉन्स्टेबल को जमकर गालियां दी। इतना ही नहीं ट्रैफिक हवलदार को डंडे से जमकर पीटा। हवलदार को इतना पीटा कि डंडा तक टूट गया।

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले यहां के 14 जिलों में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर लगाई गई रोक.. जानिए

इसके बाद भी हवलदार ने जवाब में कुछ न कर एक बड़े धैर्य का परिचय दिया, वह बदमाश अनीश खान को सिर्फ समझाता ही रहा, इस दौरान किसी ने मामले का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। हालाकि बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।