फिर लीक हुआ B.Sc नर्सिंग का पेपर? 15 हजार में पेपर का सौदा किए जाने का ऑडियो वायरल
फिर लीक हुआ B.Sc नर्सिंग का पेपर? Then the B.Sc Nursing paper leaked? Audio viral of paper deal being done for 15 thousand
Bsc Nursing Paper leaked news
रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों जैसे पेपर लीक होने का सिलसिला चल पड़ा है। बीएससी नर्सिंग की परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला अभी एक महीना भी नहीं बीता कि एक बार फिर BSC नर्सिंग परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पेपर के लिए डील की बातें कही गई है। बता दें कि IBC24 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 6 सितंबर BSC नर्सिंग की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है, लेकिन परीक्षा शुरू होने के एक दिन बाद ही सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल होने लगा है। वायरल ऑडियो में 15 हजार रुपए लेकर पेपर का सौदा किए जाने की बात हो रही है।
Read More: पशुपालक किसानों को सौगात देंगे सीएम बघेल, गोधन न्याय योजना की राशि का करेंगे अंतरण
बता दें कि कोरोना काल के बाद जैसे-तैसे अगस्त महीने में B.Sc नर्सिंग की परीक्षा का आयोजन किया गया था। लेकिन इससे पहले पेपर लीक हो गया और एग्जाम कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया गया।

Facebook



