Jam at Keshkal Ghat

Jam at Keshkal Ghat : केशकाल घाट में दोपहर से लगा है जाम, लोगों को हो रही परेशानी, 12 दिनों तक आवागमन पूरी तरीके से बंद

Jam at Keshkal Ghat : केशकाल घाट के आठवें मोड़ में शुक्रवार दोपहर एक विशालकाय ट्रेलर खराब हो गई। वहीं करीब से मुड़ते वक्त विपरीत दिशा से आ

Edited By :   Modified Date:  November 17, 2023 / 09:40 PM IST, Published Date : November 17, 2023/9:40 pm IST

प्रकाश नाग की रिपोर्ट…

केशकाल : Jam at Keshkal Ghat : केशकाल घाट के आठवें मोड़ में शुक्रवार दोपहर एक विशालकाय ट्रेलर खराब हो गई। वहीं करीब से मुड़ते वक्त विपरीत दिशा से आ रही एक भारी भरकम ट्रक भी उसी स्थान पर आकर फंस गई। जिसके कारण सड़क पूरी तरह से जाम हो गई। ऐसे में शुक्रवार दोपहर से देर रात तक तक घाट मे रुक रुक कर जाम लगा रहा। जिसके कारण गाड़ियों की लंबी कतार शहरों तक टिक गई।

यह भी पढ़ें : New SPG DG: अब इस IPS अफसर के हाथों में होगी PM मोदी की सुरक्षा की कमान.. बनाये गए SPG के महानिदेशक

जर्जर सड़क की मरम्मत करने मालवाहन गाड़ियों को किया गया प्रतिबंध

Jam at Keshkal Ghat : वहीं केशकाल घाट में जर्जर सड़क के कारण 18 नवम्बर से 30 नवम्बर तक मालवाहक गाड़ियों को डाइवर्ट किया गया है। इस बीच 12 दिनों तक केशकाल घाट के जर्जर सड़क की मरम्मत होगी। दूसरी ओर यात्री बस और कार को ही घाट से आवागमन करने दिया जावेगा। जिसके लिए केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा प्रेस नोट जारी कर वाहनों को डाइवर्ट करने का निर्देश दिए है ।

मालवाहक गाड़ियों के लिए बनाया गया डायवर्ट रुट

जगदलपुर से रायपुर जाने वाली सभी मालवाहक गाड़ियों के लिए डायवर्ट रूट बनाया गया है जो केशकाल से विश्रामपुरी, बोराई होते हुए धमतरी, रायपुर जा सकते हैं। वहीं रायपुर से जगदलपुर जाने वालो के लिए डायवर्ट रुट कांकेर माकड़ी से होते हुए भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, नारायणपुर से कोंडागांव होते जगदलपुर जा सकते हैं ।

यह भी पढ़ें : सूर्य गोचर से बदलेगी इन 6 राशि वालों की किस्मत, धन लाभ के साथ मिलेगी नौकरी में तरक्की 

यातायात बहाल करने में जुटी पुलिस

Jam at Keshkal Ghat : केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री अपने पुलिस टीम के साथ किसी तरह वनवे कर आवागमन बहाल करने में जुटी हुई थी। लेकिन शाम होते ही जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही भारी भरकम कन्टेनर ट्रक उसी आठवें मोड़ में जा कर फंस गई जिसके कारण छोटी गाड़ी भी नही निकल पाई रही थी । अब देखना होगा की खराब ट्रेलर को कब हटाते है व जाम कब खुलता है ।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp