CG CAG Report: कांग्रेस सरकार के समय इस बड़े प्रोजेक्ट में हुआ था भारी भ्रष्टाचार, एक ही ठेकेदार दे दिया था 84% काम, CAG रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

कांग्रेस सरकार के समय इस बड़े प्रोजेक्ट में हुआ था भारी भ्रष्टाचार, There was massive corruption in the Smart City project during the Congress government.

  • Reported By: Rajesh Raj

    ,
  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 11:45 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 12:27 AM IST

Today Live News and Updates 15th Dec 2025/Image Credit: Vidhan Sabha

HIGHLIGHTS
  • 7 सार्वजनिक उपक्रमों को 1143 करोड़ रुपये का घाटा, 5 PSE को 10,252 करोड़ की हानि
  • स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में केवल 46% खर्च, केंद्र ने की फंडिंग में कटौती
  • नया रायपुर में एक ही ठेकेदार को 84% काम सौंपने का खुलासा

रायपुरः CG CAG Reportछत्तीसगढ़ में संचालित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की सीएजी ऑडिट रिपोर्ट आज विधानसभा में पेश की गई। इस रिपोर्ट में केंद्र स्पॉन्सर्ड योजना और सार्वजनिक उपक्रमों के मिस मैनेजमेंट को लेकर कई अहम खुलासे किए गए हैं। रिपोर्ट बताती है कि राज्य के 10 PSE लाभ कमाने वाले वाले रहे जबकि 7 PSE को 1143 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है । राज्य के पांच PSE जैसे छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी, छत्तीसगढ़ राज्य नगर आपूर्ति निगम लिमिटेड, छत्तीसगढ़ रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड, छत्तीसगढ़ कटघोरा डोंगरगढ़ रेलवे लिमिटेड और छत्तीसगढ़ खरसिया नया रायपुर रेलवे लिमिटेड को 10,252 करोड रुपए की हानि हुई है।

CG CAG Report:  छत्तीसगढ़ के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर भी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में 4888 करोड रुपए की परियोजना चलनी थी लेकिन सिर्फ 46% राशि ही खर्च हो पाई। प्रोजेक्ट को करने में विलंब हुआ । ठेकेदार को स्पष्ट कार्यस्थल उपलब्ध नहीं कराया गया। कार्यों के स्वरूप में बार-बार परिवर्तन किया गया। इसके चलते भारत सरकार ने योजना निधि में कटौती कर दी। ठेकेदार को काम सौंपने में भी मनमानी की गई। नया रायपुर में एक ही ठेकेदार को 84% काम दे दिया गया। इस रिपोर्ट पर भाजपा के नेता अजय चंद्राकर ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कांग्रेस कार्यकाल में भ्रष्टाचार की खुला खेल खेला गयाउन्होंने खुद इसका ऑडिट देखा था।

यह भी पढ़ें

CG CAG Report में सबसे बड़ा खुलासा क्या है?

रिपोर्ट में सार्वजनिक उपक्रमों को हजारों करोड़ रुपये के नुकसान और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में गंभीर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है।

कितने PSE घाटे में हैं?

राज्य के 7 सार्वजनिक उपक्रम घाटे में हैं, जबकि 10 लाभ में बताए गए हैं।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कितनी राशि खर्च हुई?

4888 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में से अब तक केवल 46 प्रतिशत राशि ही खर्च हो पाई है।

केंद्र सरकार ने फंड क्यों घटाया?

परियोजनाओं में देरी, बार-बार बदलाव और प्रबंधन की कमियों के चलते केंद्र ने योजना निधि में कटौती की।