Reported By: Rajesh Raj
,Today Live News and Updates 15th Dec 2025/Image Credit: Vidhan Sabha
रायपुरः CG CAG Report: छत्तीसगढ़ में संचालित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की सीएजी ऑडिट रिपोर्ट आज विधानसभा में पेश की गई। इस रिपोर्ट में केंद्र स्पॉन्सर्ड योजना और सार्वजनिक उपक्रमों के मिस मैनेजमेंट को लेकर कई अहम खुलासे किए गए हैं। रिपोर्ट बताती है कि राज्य के 10 PSE लाभ कमाने वाले वाले रहे जबकि 7 PSE को 1143 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है । राज्य के पांच PSE जैसे छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी, छत्तीसगढ़ राज्य नगर आपूर्ति निगम लिमिटेड, छत्तीसगढ़ रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड, छत्तीसगढ़ कटघोरा डोंगरगढ़ रेलवे लिमिटेड और छत्तीसगढ़ खरसिया नया रायपुर रेलवे लिमिटेड को 10,252 करोड रुपए की हानि हुई है।
CG CAG Report: छत्तीसगढ़ के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर भी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में 4888 करोड रुपए की परियोजना चलनी थी लेकिन सिर्फ 46% राशि ही खर्च हो पाई। प्रोजेक्ट को करने में विलंब हुआ । ठेकेदार को स्पष्ट कार्यस्थल उपलब्ध नहीं कराया गया। कार्यों के स्वरूप में बार-बार परिवर्तन किया गया। इसके चलते भारत सरकार ने योजना निधि में कटौती कर दी। ठेकेदार को काम सौंपने में भी मनमानी की गई। नया रायपुर में एक ही ठेकेदार को 84% काम दे दिया गया। इस रिपोर्ट पर भाजपा के नेता अजय चंद्राकर ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कांग्रेस कार्यकाल में भ्रष्टाचार की खुला खेल खेला गया। उन्होंने खुद इसका ऑडिट देखा था।
यह भी पढ़ें