CG Vidhan Sabha Monsoon Session 2025: बोरे बासी दिवस आयोजन की होगी जांच, ध्यानाकर्षण में उठे मुद्दे पर मंत्री ने की घोषणा
CG Vidhan Sabha Monsoon Session 2025: ध्यानाकर्षण के दौरान भाजपा विधायकों ने भूपेश सरकार के दौरान बोरे बासी आयोजन की जांच की मांग की।
CG Vidhan Sabha Monsoon Session 2025|| Image- IBC24 News File
- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है।
- ध्यानाकर्षण के दौरान बोरे बासी आयोजन के जांच की मांग की गई।
- मंत्री लखनलाल देवांगन ने विधायक दल की जाँच समिति से मामले की जांच करवाने की घोषणा की है।
रायपुर: CG Vidhan Sabha Monsoon Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है। मानसून सत्र के अंतिम दिन की कार्रवाई शुरू होने से पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की टीम ने दबिश दी और कुछ घंटो की कार्रवाई के बाद उनके बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जब सदन की कार्रवाई शुरू हुई तो विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों पर जमकर हंगामा किया। विपक्ष के विधायकों ने धान उठाव समेत अन्य कई मुद्दों में सदन में जमकर हंगामा किया। वहीं अब सदन की कार्यवाही से जुड़ी एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
ध्यानाकर्षण में उठा बोरे बासी दिवस आयोजन का मुद्दा
CG Vidhan Sabha Monsoon Session 2025: दरअसल, भाजपा विधायक राजेश मूणत ने ध्यानाकर्षण के दौरान सदन में भूपेश सरकार के दौरान साइंस कॉलेज मैदान पर बोरे बासी आयोजन की जांच की मांग की। विधायक मूणत ने ध्यानाकर्षण में गड़बड़ी करने वाले पर कार्यवाही की मांग की। वहीं विधायक अजय चंद्राकर ने भी सदन की समिति से जांच की मांग की।
विधायक दल की जांच समिति करेगी जांच
CG Vidhan Sabha Monsoon Session 2025: दोनों विधायकों की मांग के बाद मंत्री लखनलाल देवांगन ने विभागीय समिति से जांच की घोषणा की थी, लेकिन दोनों विधायक इस घोषणा से असंतुष्ट नजर आए। दोनों विधायकों ने कहा कि, जिस विभाग ने गड़बड़ी की, वो क्या जांच करेगी। इसके दोनों विधायकों ने विधायक दल की जांच समिति से जांच करवाने की मांग की। विधायकों की मंत्री लखनलाल देवांगन ने विधायक दल की जांच समिति से पूरे मामले की जांच करवाने की घोषणा विधानसभा में की है।

Facebook



