Chitanya Baghel Arrested: भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ BJP का Tweet.. लिखा, “बाप नम्बरी, बेटा दस नम्बरी”

जाँच एजेंसी ईडी की कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र के सरकार पर जमकर हमला बोला ही। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की, सरकार अदानी के दबाव में दिख रहा है इसलिए भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है।

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 02:08 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 02:15 PM IST

Chitanya Baghel Arrested || Image- IBC24 News file

HIGHLIGHTS
  • भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने हिरासत में लिया
  • कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई को बताया राजनीतिक साजिश
  • भाजपा बोली: बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी

Chitanya Baghel Arrested: रायपुर: छत्तीसगढ़ के सियासत के लिए आज का दिन उबाल लाने वाला है। प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमार की कार्रवाई की थी, इसके ठीक बाद टीम ने उनके बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया। फिलहाल उन्हें भारी सुरक्षा के बीच रायपुर स्थित न्यायालय लाया गया है।

READ MORE: Assam Political News: कई दिग्गज नेताओं ने थामा भाजपा का दामन.. AAP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भी भगवा दल में शामिल

इस पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने असोहल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है, “बाप नम्बरी, बेटा दस नम्बरी’

केदार का हमला

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के गिरफ्तारी पर संसदीय कार्यमंत्री केदार कशयप की प्रतिक्रिया सामने आई है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, प्रवर्तन निदेशालय की टीम संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। पिछली सरकार ने कोल समेत कई चीजों में घोटाले किये है। कांग्रेसियों का हाथ सभी घोटाले में रहा। उद्योगपति गौतम अडानी के दबाव में ईडी की कार्रवाई के सवाल पर मंत्री ने कहा कि, भाजपा किसी के दबाव में नहीं रहती है।

READ MORE: TRF Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के जिम्मेदार TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकी संगठन.. बताया गया है लश्कर ए तैयबा का मुखौटा

नहीं डरेगी कांग्रेस: नेता प्रतिपक्ष

जाँच एजेंसी ईडी की कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र के सरकार पर जमकर हमला बोला ही। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की, सरकार अदानी के दबाव में दिख रहा है इसलिए भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। बेटे चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन है लेकिन उसे हिरासत में ले लिया हैं। डॉ महंत ने दावा किया कि, भारत में नरेंद्र तंत्र चल रहा है लेकिन हम किसी भी दबाव से डरने वाले नहीं है।