Chitanya Baghel Arrested || Image- IBC24 News file
Chitanya Baghel Arrested: रायपुर: छत्तीसगढ़ के सियासत के लिए आज का दिन उबाल लाने वाला है। प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमार की कार्रवाई की थी, इसके ठीक बाद टीम ने उनके बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया। फिलहाल उन्हें भारी सुरक्षा के बीच रायपुर स्थित न्यायालय लाया गया है।
इस पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने असोहल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है, “बाप नम्बरी, बेटा दस नम्बरी’
बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी!
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 18, 2025
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के गिरफ्तारी पर संसदीय कार्यमंत्री केदार कशयप की प्रतिक्रिया सामने आई है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, प्रवर्तन निदेशालय की टीम संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। पिछली सरकार ने कोल समेत कई चीजों में घोटाले किये है। कांग्रेसियों का हाथ सभी घोटाले में रहा। उद्योगपति गौतम अडानी के दबाव में ईडी की कार्रवाई के सवाल पर मंत्री ने कहा कि, भाजपा किसी के दबाव में नहीं रहती है।
जाँच एजेंसी ईडी की कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र के सरकार पर जमकर हमला बोला ही। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की, सरकार अदानी के दबाव में दिख रहा है इसलिए भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। बेटे चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन है लेकिन उसे हिरासत में ले लिया हैं। डॉ महंत ने दावा किया कि, भारत में नरेंद्र तंत्र चल रहा है लेकिन हम किसी भी दबाव से डरने वाले नहीं है।
रायपुर : ED की टीम चैतन्य बघेल को कोर्ट लेकर पहुंची || LIVE#EDAction #BreakingNews #ChaitanyaBaghel
— IBC24 News (@IBC24News) July 18, 2025