रायपुर : CG Weather Update : राजधानी रायपुर में बीते कुछ दिनों से रुक-रूककर बारिश हो रही है। बीते कल भी राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में कल दोपहर को जोरदार बारिश हुई। अचानक हुई बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया। मौसम में बदलाव के बाद देर शाम लोग मौसम का लुफ्त उठाने के लिए घर से निकले।
यह भी पढ़ें : Khairagarh closed: आज बंद रहेगा खैरागढ़, चुनाव से पहले गरमाया ये बड़ा मुद्दा…
CG Weather Update : वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर समेत दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिम छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई है।