कल शाम आधे शहर में नहीं होगी पानी की सप्लाई, जानिए वजह

कल शाम आधे शहर में नहीं होगी पानी की सप्लाई, जानिए वजह! There will be no water supply in Raipur tomorrow

  •  
  • Publish Date - August 26, 2021 / 03:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

Bhopal me aaj nahi aayega pani

रायपुर: राजधानी रायपुर के निवासियों के लिए एक अहम खबर है। दरअसल कल यानि शुक्रवार शाम को आधे शहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी। बताया जा रहा है कि 150 Mld प्लांट में मोटर को बदला जा रहा है, जिसके चलते 23 टंकियों को पानी नहीं मिलेगा। शनिवार को फिर से इन टंकिंयों में पानी की सप्लाई नियमित होगी।

Read More: दिल्ली, उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के इलाकों में 29 अगस्त से बारिश की संभावना

इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई
भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी. डी. नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा,कबीर नगर, जरवाय,गोगांव,मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवन्ति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी एवं देवपुरी ओवरहेड टैंक से जुड़े इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित होगी।

Read More: CM शिवराज की घोषणा, MP में स्थापित होगा राष्ट्रीय शोध एवं ज्ञान फाउंडेशन, विश्वविद्यालय के कुलपतियों को भी दी नसीहत