Super Vasuki Train: ये है भारत की 295 डिब्बे वाली सबसे लंबी ट्रेन, चलती है कोरबा से राजनांदगांव तक, डिब्बे गिनते गिनते आ जाएंगे चक्कर

Super Vasuki Train: ये है भारत की 295 डिब्बे वाली सबसे लंबी ट्रेन, चलती है कोरबा से राजनांदगांव तक, डिब्बे गिनते गिनते आ जाएंगे चक्कर

Super Vasuki Train: ये है भारत की 295 डिब्बे वाली सबसे लंबी ट्रेन, चलती है कोरबा से राजनांदगांव तक, डिब्बे गिनते गिनते आ जाएंगे चक्कर

Super Vasuki Train | Photo Credit: IBC24 Customize

Modified Date: March 29, 2025 / 10:38 am IST
Published Date: March 29, 2025 10:34 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी, जिसमें 295 डिब्बे और 3.5 किलोमीटर लंबाई।
  • इसे खींचने के लिए 6 इंजन लगते हैं।
  • छत्तीसगढ़ के कोबरा से नागपुर के राजनंदगांव तक की यात्रा, जिसमें 11-20 घंटे का समय लगता है।

रायपुर: Super Vasuki Train भारतीय रेलवे का इतिहास न केवल पुराना है, बल्कि यह देश की परिवहन व्यवस्था का एक अहम हिस्सा भी है। रेलवे नेटवर्क की बात करें, तो यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है, जो देश के हर कोने को जोड़ने में मदद करता है। आज हम आपको भारत की सबसे लंबी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे “सुपर वासुकी” कहा जाता है।

Read More: 29 March Ka Rashifal: नौकरी, व्यापार, लेन-देन में होंगे कामयाब, प्यार के मामले में ये राशियां होगी लकी, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

सुपर वासुकी: भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी

Super Vasuki Train सुपर वासुकी नाम की यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी है, जो 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च की गई थी। इस ट्रेन में 295 डिब्बे होते हैं और इसकी लंबाई करीब 3.5 किलोमीटर है। यह ट्रेन कोई सामान्य यात्री ट्रेन नहीं है, बल्कि एक मालगाड़ी है, जो भारी सामान के परिवहन के लिए चलाई जाती है।

 ⁠

Read More: Suzlon Share Price: सुजलॉन के शेयर का भाव टारगेट प्राइज से ऊपर जानें की संभावना, स्टॉक को खरीदनें की मची होड़ – NSE:SUZLON, BSE:532667 

इस ट्रेन को चलाने के लिए 6 इंजन लगाए जाते हैं, जो इसे पूरी ताकत से दौड़ाते हैं। एक बार में, यह ट्रेन 27,000 टन सामान लेकर चलती है, जिसमें मुख्य रूप से कोयला होता है, जो पावर प्लांट में बिजली उत्पादन के लिए भेजा जाता है।

Read More: Earthquake in Myanmar: म्यांमार में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 694 लोगों की मौत, और बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा, भारत ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ 

सुपर वासुकी का रूट और यात्रा

सुपर वासुकी की यात्रा छत्तीसगढ़ के कोबरा से शुरू होकर नागपुर के राजनंदगांव तक जाती है। यह यात्रा लगभग 11 से 20 घंटे के बीच पूरी होती है। जब यह ट्रेन चलती है, तो इसकी गड़गड़ाहट दूर से सुनाई देती है, और इसका नजारा भी बेहद अद्भुत होता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।