ऐसे में कैसे होगा नक्सल क्षेत्र का विकास? भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़ी ये सड़क, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
This road got affected by corruption, the collector ordered an inquiry
दंतेवाड़ाः This road got affected by corruption जिले के कुंदेली गांव में बना ढाई किलोमीटर का ये रोड विवादों में आ गया है। दरअसल साल 2019 में कुंदेली से मडकामीपारा तक ढाई किमी की रोड स्वीकृत हुई। रोड निर्माण में 1 करोड़ 28 लाख रु खर्च किए गए।
Read more : तारों के जीवन चक्र पर रिसर्च, प्रोफेसर ने खोले कई राज, जानकर रह जाएंगे हैरान
This road got affected by corruption ठेकेदार ने सांठगांठ कर मडकामीपारा की जगह पटेलपारा में रोड बना दिया। साथ ही इस रोड पर मडकामीपारा के माइलस्टोन लगा दिए। ग्रामीणों के मुताबिक साल 2017 में कुंदेली से पटेलपारा तक 80 लाख खर्च कर WBM सड़क का निर्माण किया गया था। लिहाजा ठेकेदार ने रुपए बचाने के लिए इसी सड़क पर डामर बिछा दिया.. और गांव का माइस्टोन ही बदल दिया। मामले का खुलासा होने पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।
Read more : बांधवी सिंह ने बढ़ाया देश का मान, आशी चौकसी को 17-7 से किया पराजित, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के ठेकेदार ने न सिर्फ शासन को चूना लगाया, बल्कि जिन ग्रामीणों को सड़क का फायदा होना था उन्हें भी वंचित रखा। देखने वाली बात होगी कब दोषियों पर कार्रवाई होती है।

Facebook



