छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय युवा महोत्सव 28 जनवरी से

छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय युवा महोत्सव 28 जनवरी से

छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय युवा महोत्सव 28 जनवरी से
Modified Date: January 27, 2023 / 04:31 pm IST
Published Date: January 27, 2023 4:31 pm IST

रायपुर, 27 जनवरी (भाषा) तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव एवं लोक साहित्य सम्मेलन यहां शनिवार से शुरू होगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि रायपुर शहर में खेल निदेशालय के निकट खेल एवं युवा कल्याण एवं संस्कृति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य भर से कम से कम 3000 लोग भाग लेंगे।

अधिकारी ने कहा कि त्योहार के दौरान फुगदी, भौरा, गैदी दौड़, कबड्डी और खो-खो जैसे पारंपरिक खेल और करमा, राउत नाच, पंथी, सरहुल, सुवा और बस्तरिया जैसे लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया जाएगा।

 ⁠

उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली एक चित्रकारी प्रतियोगिता और एक खाद्य महोत्सव भी शामिल होगा।

अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन, एक लोक साहित्य सम्मेलन भी संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में