दो बहनों सहित तीन बच्चियों की नदी में डूबकर मौत

दो बहनों सहित तीन बच्चियों की नदी में डूबकर मौत

दो बहनों सहित तीन बच्चियों की नदी में डूबकर मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: June 9, 2022 12:13 pm IST

बलरामपुर (उप्र), नौ जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के गौरा थाना क्षेत्र में राप्ती नदी में नहाने गयी दो बहनों सहित तीन बच्चियों की डूबकर मौत हो गयी।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को हरबसपुर कुड़ी गाँव निवासी बंसीलाल की बेटी का विवाह था। घर वाले विवाह की तैयारियों में व्यस्त थे। बंसीलाल की दो बेटियां करिश्मा (8), निशा (7) और विवाह समारोह में शामिल होने आयी काजल (9) खेलते समय गाँव के समीप राप्ती नदी में नहाने लगी और तीनों की डूबकर मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि शाम को बच्चियों की तलाश शुरू हुई तो एक बच्चे ने तीनों के डूबने की बात बताई। पुलिस ने जानकारी मिलने पर गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चियों की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद देर शाम तीनों बच्चियों के शव बाघाजोत के पास नदी से बरामद कर लिए गए।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि तीनों बच्चियों के शवों का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. एसपी यादव ने मृतक बच्चियों के परिजनों से मुलाकात कर सरकार से 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

भाषा सं जफर गोला

गोला


लेखक के बारे में