एसयूवी के तालाब में गिरने से तीन लोगों की मौत

एसयूवी के तालाब में गिरने से तीन लोगों की मौत

एसयूवी के तालाब में गिरने से तीन लोगों की मौत
Modified Date: January 18, 2026 / 09:11 pm IST
Published Date: January 18, 2026 9:11 pm IST

जगदलपुर, 18 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के बाहरी इलाके में एक एसयूवी सड़क से फिसलकर तालाब में जा गिरी जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार देर रात कालीपुर इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि एसयूवी में सवार लोग पास के कालीपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर लौट रहे थे और वाहन की रफ्तार काफी अधिक थी।

उन्होंने बताया कि एसयूवी में छह लोग सवार थे और स्थानीय लोगों ने तालाब में कूदकर वाहन में सवार तीन लोगों को बचा लिया, लेकिन तीन अन्य की मौत हो गई।

 ⁠

अधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान भावेश नागे, शेखर नागे और मनीष नेवार के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में