CG Road Accident: साल के पहले ही दिन दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, तीन लोगों की मौत
CG Jashpur Road Accident: साल के पहले ही दिन दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, तीन लोगों की मौत
Indore Latest News | Source : IBC24
जशपुर: CG Jashpur Road Accident आज पूरा देश नया साल के जश्न में डूबा हुआ है। तो वहीं कई जगहों से दुर्घटनाओं की खबर सामने आ रही है। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर से सामने आया है। जहां एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
CG Jashpur Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना तपकरा थाना का है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला। ट्रक की टक्कर से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची और तीनों शव को कब्जे में लेकर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
Read More: ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल पहले मृत पति, पत्नी को किया प्रेग्नेंट
फिलहाल हादसा किस वजह से हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दी है। वहीं मृतकों की पहचान की पहचान कर रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
FAQ Section:
1. छत्तीसगढ़ के जशपुर में हुई सड़क दुर्घटना में कितने लोग मारे गए?
जशपुर में हुई इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
2. हादसा किस थाना क्षेत्र में हुआ?
यह दर्दनाक हादसा तपकरा थाना क्षेत्र में हुआ।
3. हादसा कैसे हुआ था?
मिली जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चार युवकों को टक्कर मारी, जिसके परिणामस्वरूप तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
4. पुलिस ने अब तक क्या कदम उठाए हैं?
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जांच शुरू कर दी है।
5. क्या हादसे के कारणों का पता चला है?
फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



