CG News: छत्तीसगढ़ में तीन रेप केस, घर में घुसकर महिला का रेप, इधर नाबालिग और बच्ची बनीं हवस का शिकार

Rape cases in Chhattisgarh:घर से शौच के लिए निकली पीड़िता को गांव के ही युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी घटना बलरामपुर से सामने आयी है जहां महिला के घर में घुसकर रेप किया गया है।

CG News: छत्तीसगढ़ में तीन रेप केस, घर में घुसकर महिला का रेप, इधर नाबालिग और बच्ची बनीं हवस का शिकार
Modified Date: September 26, 2025 / 08:51 pm IST
Published Date: September 26, 2025 8:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म
  • बलरामपुर में घर में घुसकर महिला से बलात्कार
  • कोंडागांव में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म

बिलासपुर/बलरामपुर/केशकाल: Rape cases in Chhattisgarh, बिलासपुर में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घर से शौच के लिए निकली पीड़िता को गांव के ही युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी घटना बलरामपुर से सामने आयी है जहां महिला के घर में घुसकर रेप किया गया है।

पहला मामला बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। जहां 13 वर्षीय पीड़िता स्कूल से लौटने के बाद देर शाम शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। तभी पीड़िता को अकेले पाकर गांव के ही युवक राजू मरकाम की नीयत खराब हो गई और उसने पीड़िता को अपने हवस का शिकार बना लिया। दुष्कर्म के बाद आरोपी राजू मरकाम पीड़िता को छोड़कर फरार हो गया।

इधर पीड़िता ने परिजनों को अपनी आप बीती बताई। परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की। पुलिस ने तत्काल मामले में पातासाजी करते हुए आरोपी राजू मरकाम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

 ⁠

घर में घुसकर महिला का रेप

वहीं बलरामपुर जिले के चांदो पुलिस की टीम ने घर में घुसकर महिला से बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पति के बाहर काम करने जाने के कारण महिला घर में अकेली रहती थी। आरोपी ने इसी का फायदा उठाकर बीती रात घर में घुसकर महिला के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। वहीं जान से मारने की धमकी भी दिया था। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस की टीम ने बताया कि आरोपी का नाम राजेश है और वह आदतन आरोपी है। महिला घर में अकेली रहती थी और आरोपी ने इसी का फायदा उठाकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने महिला के साथ मारपीट भी किया है और जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है।

6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म

इधर कोंडागांव जिले में इन दिनों नाबालिग बच्चों से सम्बंधित अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक बार फिर केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानवता को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आई है। जहां कुरकुरे खिलाने का लालच देकर एक नाबालिग लड़के ने 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया है। मामले में पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर केशकाल पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी नाबालिग लड़के को पकड़ा, जिसे बाल न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह जगदलपुर भेज दिया गया है।

दरअसल 24 सितम्बर को पीड़िता के पेट में अचानक दर्द उठने लगा था। घरवालों ने उसे उपचार हेतु केशकाल अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के दौरान पीड़िता से पूछताछ करने पर उसके साथ दुष्कर्म होने का खुलासा हुआ। डॉक्टरों ने तत्काल केशकाल पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने भी संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। और तत्काल एक टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी शुरू की गई। चूंकि आरोपी भी नाबालिग बालक था, ऐसे में उसे निरुद्ध करते हुए बाल न्यायालय कोंडागांव में पेश किया गया, न्यायालय के आदेश पर उसे बाल संप्रेक्षण गृह जगदलपुर भेज दिया गया है।

read more:  I LOVE Mohammed Controversy : MP-CG के इन शहरों तक पहुंचा ‘I LOVE मोहम्मद’ विवाद, जवाब में सामने आया ‘I LOVE महाकाल’ कैंपेन

read more:  Indore Crime News: एक्स गर्लफ्रेंड से जबरन संबंध बनाने की कोशिश, फिर पीछा कर रहे दरिंदें ने कर दिया ये कांड, CCTV में कैद हुआ सबकुछ


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com